कपड़े धोते समय वॉशिंग मशीन में डाल दे बस एक पेन किलर,कपड़े होंगे साफ

वॉशिंग मशीन का प्रयोग अब लगभग अधिकतर घरो में होने लगा है।पहले घर के कपड़ो को घंटो लेकर बैठना पड़ता है,वही अब विशिंग मशीन की मदद से घंटो का काम मिनटों में होने लगा है।कपड़ो की सफेदी बरकरार रखने के लिए बाजार में एक से बढ़ कर प्रोडक्ट आ गए है।लेकिन मॉडर्न और एडवांस विशिंग मशीनों में कपड़े धोने वाले बेहतरीन डिटर्जेंट और वॉश साइकल के साथ भी यह सुनिक्षित करना लगभग असम्भव है की सफेद कपड़े चमकते हुए सफेद बने रहे।सफेद कपड़े अगर अच्छे से सफेद न हो तो बहुत बुरे लगते है। also raed : इस फेस्टिवल सीज़न खरीदने जा रहे है न्यू स्मार्टफोन, तो रुकिए, यहाँ मिल रहा है किफायती रेंज में हाई क्लास मोबाईल
आपको बता दे की मेडिसिन बॉक्स में एक ऐसी चीज मौजूद है जिससे आपके सफेद कपड़े एकदम चकाचक हो जाएगे।यह एसपिरिन है,जिसकी मदद से कप्सो को चमकदार बन जाएगे।अगर आपको आपकी लॉन्ड्री पूरी तरह से सफेद चाहिए तो 325 मिलीग्राम की पांच एस्प्रिन की गोलियों का प्रयोग करना होगा।
गोलियों को घुलने के लिए एक बड़े कटोरे या गर्म पानी के टब में डाल दे।इस एस्पिरिन पानी को टब तक हिलाए जब तक की सभी गोलिया पूरी तरह से घुल नहीं जाए।यह सुनिक्षित करने के लिए की गोलिया तेजी से घुल जाए।आप उन्हें पाने में डालने से पहले टुकड़ो में भी तोड़ सकते है।
इसके बाद डल हो चुके सफेद कपड़ो को एस्पिरिन के पानी वाले कटोरे या टब में रखे और उन्हें आठ घंटे तक भीगने के लिए छोड़ दे।आप वॉशिंग मशीन में बस कुछ एस्पिरिन भी मिला सकते है।लेकिन भिगोने का तरीका बेहतर काम करता है।लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है की कप्सो को भीगने के बाद भी आपको उन्हें सामान्य तरीके से वॉशिंग मशीन में धोना होगा।