जानिए One plus nored ce 3 lite VS Iqoo z7 ,20 हजार में कोनसा है बेस्ट 5G फोन ??

 
g

वनप्लस ने हाल ही में अपने सबसे सस्ते फोन One pls nored ce 3 lite ५ग ko भारत में पेश किया है। फोन की प्राइस 20 हजार रूपये से कम है। इसमें स्नैपड्रगन 695 प्रोसेसर दिया गया है।वन प्लस nored ce 3 लाइट 5G की कीमत और फीचर्स के अनुसार से इस फोन का मुकाबला IQII z7 5G से है जिसे कुछ दिन पहले लॉन्च किया गया था। also read : Realme narzo N53 सीरीज का सबसे पतला फोन जल्द होगा लॉन्च ,जानिए इसके बारे में

iqoo z7 VS One pls nored ce 3 लाइट : कीमत 

वन प्लस nored ce 3 लाइट ५ग में 8gb रेम +128gb स्टोरेज की कीमत 19,000 रूपये और 8gb रेम +256 gb इंटरनल स्टोरेज की कीमत 21,999 रूपये है।वनप्लस नारद के लाइट को पेस्टल लाइम और क्रोमेटिक ग्रे कलर के ऑप्शन में पेश किया गया है। 

iqoo z7 5G दो कलर ऑप्शन नॉर्व ब्लू और पेसिफिक नाइट में आता है।फोन दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसके 6gb रेम + 128gb इंटरनल स्टोरेज की कीमत 18,999 रूपये और 8gb रेम +128gb इंटरनल की कीमत 19,999 रूपये है। 

g


स्पेसिफिकेशन 

वनप्लस में 6.72 इंच का फूल एचडी प्लस आईसीडी डिस्प्ले है ,जो रिजोल्यूशन के साथ आता है।इसके 680 निट्स की ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिलता है।इसमें स्नैप्ड्रोजन 695 5G प्रोसेसर और 8 जीबी रेम के साथ 256 जीबी तक स्ट्रेंज स्पोर्ट है। 

स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।iqoo z7 5G में 6.38 इंच का फूल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है,जिसमे रिजोल्यूशन ,90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और एडजस्टेबल टच सेम्पलिंग रेज 360 हजरत मिलता है।इसमें ओक्टा कोर मीडियाटेक डाईमेशन 920 प्रोसेसर और g68 जीपीयू का स्पोर्ट मिलता है। 

कैमरा 

one प्लस के 3 लाइट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है ,जिसमे प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल है फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। 
iqoo z7 5G में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया है।जिसमे प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है।फोन में सेल्फी के और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। 

 बैटरी 

अगर बैटरी की बात करे तो वन प्लस में 5,000mah की बैटरी और 67w सुपर वूक फ़ास्ट चार्जिंग का स्पोर्ट मिलता है।कनेक्टिविटी के लिए 5G ,वाई फाई ,usb टाइप स पोर्ट का स्पोर्ट है। 
iqoo z7 5G में 4,500mah की बैटरी और 44w फ़ास्ट चार्जिंग का स्पोर्ट मौजूद है।फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई 6,यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट मिलती है।