CNG भरवाते समय कार से उतरना क्यों है जरुरी,जानिए

 
G

आजकल CNG कारो का चेंज काफी तेजी से बढ़ रहा है।इतना ही नहीं सीएनजी कारो के साथ इसके फाइलिंग स्टेशस की संख्या भी बढ़ती जा रही है ।अगर आप भी सीएनजी गाडी चलाते है तो जब आप फाइलिंग के लिए जाते है होंगे तो कार से निचे उत्तर कर खड़े होने को कहा जाता है। कुछ लोग इस बात का विरोध भी करते है ,लेकिन ये एक जरुरी प्रक्रिया है।कार में मठ सीएनजी भरवाना आपके लिए जान का खतरा हो सकता है।तो आइये जानते सीएनजी भरवाते समय कार से क्यों उतर दिया जाता है 

धमाके का खतरा 
क्युकी ये कम्प्रेस्ड गैस होती है तो कई बार टेम्प्ररेचर के बढ़ने पर ये तेजी से फेल सकती है। यानि इसका वॉल्यूम बढ़ सकता है।ऐसे में ये सीएनजी की टंकी को पकड़ कर बहार आ सकती है।ऐसा होने पर धमाका होगा इससे आग भी लग सकती है।कार में बैठे लोगो को खतरा होता है।

पानी का भरा होना 
कई बार गलत जगह से गैस डलवाने पर टंक में पानी भर जाता है।इसके भरने के चलते ये टंकी में बड़ी जगह घेर लेता है और जब आप इसे फील करवाते है तो अंदर प्रेशर बन जाता है। ऐसे में ये एक बम की तरह काम करती है और जबरदस्त विस्फोटक होता है। 

आग लगने का खतरा 
अगर सीएनजी किट में कही लीकेज है जो आपको पता नहीं चल सका है वो फाइलिंग के दौरान बढ़ सकता है। ऐसे में इस लिक से निकलने वाली गैस आग पकड़ सकती है।वही लिक होने पर भी धमाका हो सकता है।