मोटो g54 5g स्मार्टफोन भारत में लॉन्च,जानिए इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में

स्मार्टफोन मेकर कंपनी मोटोरोला ने बुधवार 6 सितंबर को भारत में मोटो g54 5g स्मार्टफोन पेश कर दिया है।कंपनी ने फोन को IP52 सर्टिफिकेशन के साथ लॉन्च किया है,जो फोन को धूल और पानी से सेफ रखता है।पावर के बैकअप के लिए फोन में 30w टर्बो पावर फ़ास्ट चार्जिंग स्पोर्ट के साथ 6000mah की बैटरी दी है।कंपनी ने दावा किया है की 33 मिनट में फोन की बैटरी 50% और 66 मिनट में 90% चार्ज हो जाएगी। also read :गर्मी के मौसम में अपनी गाड़ी का ख्याल रखने के लिए जरूर फॉलो करे इन सरल टिप्स को
कीमत
कंपनी ने मोटो g54 5g को दो वेरिएंट में पेश किया है।इसके 8gb रेम + 128gb रेम स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस 15,999 और 12gb रेम + 256gb स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 18,999 राखी हेबायर्स 13 सितंबर से कंपनी के ऑफिशियली वेबसाइट और ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से फोन को खरीद सकेगे। कंपनी जल्द ही एंड्रॉयड 14 अपडेट और 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है।
स्पेसिफिकेशन
मोटो g54 5g में 120hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच की फ़हद +डिस्प्ले मौजूद है।फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है।इसमें 50mp का प्राइमरी कैमरा और 8 mp का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा शमिल है।सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए पंच हॉल डिजाइन के साथ 16mp का फ्रंट कैमरा मौजूद है।कनेक्टिविटी के लिए फोन में 14 5g बेंड,ब्लूटूथ 5.3,nfc,wifi ,जीपीएस और चार्जिंग के लिए USB टाइप स पोर्ट मौजूद है।