मोटोरोला का यह घासु फोन इस दिन होगा लॉन्च,जानिए इसके जबरदस्त फीचर्स और कीमत के बारे में

स्मार्टफोन मेकर मोटोरोला अपना नया स्मार्टफोन ' Motorola एज 40 नियो ' 21 सितंबर को पेश करने वाला है।कंपनी के अनुसार यह IP68 अंडर वाटर प्रोटेक्शन के साथ दुनिया का सबसे हल्का 5G स्मार्टफोन होगा।कंपनी इस स्मार्टफोन को 12gb रेम और 256 स्टोरेज के साथ 35,590 रूपये में पेश करेगी।इस फोन को बायर्स 21 सितंबर से कंपनी की ऑफीशियलि वेबसाइट और ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से बुक कार सकते है।मोटोरोला इंडिया ने लॉन्च की जानकारी सोशल मिडिया प्लेटफार्म X और इंस्ट्राग्राम पर टीज कर दी है also read : अब IPHONE 14,IPHONE 15 में सेटेलाइट के जरिए मिलेगी रोडसाइड असिस्टेंस
स्पेसिफिकेशन
इसके स्पेसिफिकेशन की बात करे तो मोटोरोला एज 40 नियो में 144hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55 इंच FHD + polled डिस्प्ले मौजूद है।फोन डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080- 2400 और अस्पेक्ट रेश्यो 20.9 है।परफॉर्मेंस के लिए फोन में मीडियाटेक डेमेसिटी 7030 प्रोसेसर दिया है।इस फोन में 2 एंड्रॉयड अपडेट और 3 साल की सिक्योरिटी अपडेट देगा।
इसके कैमरे की बात कारे तो इसमें फोटो और वीडियोग्राफी के लिए 50 mp का प्राइमरी और 13 mp का अल्ट्रा वाइड,मेक्रो विजन और डेप्ट लेंस दिया गया है।जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोटो बूथ मोड़ के साथ 32 mp का कैमरा दिया गया है।पावर बैकअप के लिए मोटोरोला एज 40 नियो में 68w फ़ास्ट टर्बो चार्जिंग साथ 5000mah की बैटरी मिलेगी।कनेक्टिवि के लिए फोन में 5G,4G lte,ड्यूल बांड वाई फाई ब्ल्यूटूथ ,इन डिस्प्लै फिंगर प्रिंट के साथ चार्जिंग के लिए usb टाइप स मिलेगा।