केंद्र सरकार का नया आदेश,कहा मोबाईल में एफएम रेडियो जरुरी,इसे डिसेबल नहीं कर सकते

केंद्र सरकार ने सभी मोबाईल फोन निर्माताओं से कहा है की हर मोबाईल में एफएम रेडियो रिसवर या फीचर जरूर उपलबध होना चाहिए। सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है की किसी भी मोबाईल में इन बिल्ट रेडियो एफएम रेडियो फीचर,किसी भी कारन से डिसेबल नहीं किया जाए।
केंद्रीय सुचना एव प्रसस्रं मंत्रालय ने सभी मोबाईल फोन निर्माताओं के लिए जारी एडवाइजरी में कहा ,'एफएम रेडियो भरोसेमदं सिस्टम है। प्राकृतिक आपदाओं के समय एफएम स्टेशन स्ताहनीय अधिकारियो और नागरिको के बिच जरुरी लिंक का काम करते है। किसी भी आपात पर्तिस्थि में सरकार दवरा रियल टाइम में सुचना दे पाना एफएम रिडियो के बिना सम्भव नहीं हो पाता। also raed : WhatsApp New Feature: Meta added new features to create fun and productive chats on WhatsApp, know how to use
मंत्रालय ने मेन्युफेक्चरिंग एसिसिएशन फॉर इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से कहा है की यह जरुरी एडवाइजरी सभी उधोग संगठनों और ओबिल फोन निर्माता को प्राथमिकता के आधार पर बताई जाए।इसका मानना है की प्राकतिक आपदा में रेडियो प्रसारण शुरूआती चेतावनी देने और जिंदगी बचाने का सबसे प्रभावी तरीका है।उधोग से जुड़े विशेषगयो का मानना है की एफएम चैनल संगीत की सुविधा देते है जो सभी के लिए फ्री है। इसलिए इसकी पहुंच ज्यादा लोगो तक है।ऐसे में यह एडवाइजरी एफएम रेडियो के क्षेत्रों की संख्या बढ़ाने में भी मदद कर सकती है।