PAYTM से पैसा ट्रांसफर करने की नई प्रक्रिया,बिना UPI पिन के करे पेमेंट

 
h

 पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने आख़िरकार आईओएस प्लेटफार्म के लिए भी पेटीएम यूपीआई लाइट सपोर्ट की घोषणा की गयी है।अब आईफोन यूजर्स को यूपीआई पिन केबिना सुरक्षित और तेज लेनदेन करने की सुविधा मिलेगी। खबरों के अनुसार आईफोन यूजर्स के लिए भी अब पेमेंट की सुविधा आसान हो गयी है।यूपीआई लाइट को सितंबर 2022 में एनपीसीआई द्वारा पेश किया गया था।वही पेटम का इस्तेमाल अधिकतर लोग करते है।ये आसानी से हो जाता है।  

UPI लाइट एक on डिवाइस वॉलेट है जिसका इस्तेमाल रूपये तक के भुगतान के लिए किया जा सकता है। इसकी मदद से किराने का समान से लेकर सभी तरह के छोटे छोटे पेमेंट की सुविधा दी जाती है।अब पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने आईओएस प्लेटफार्म के लिए भी पेटीएम यूपीआई लाइट सपोर्ट की सुविधा की जानकारी दी है। also read : गूगल पिक्सल 7A VS पिक्सल 6A : जानिए दोनों में कौनसा है ज्यादा बेस्ट, कीमत 40 हजार रूपये

छोटे मोठे पेमेंट में मददगार 
UPL लाइट में 2000 रुपया स्टोर किया जाता है।UPI लाइट से पेमेंट के लिए पिन की जरूरत नहीं होती और ग्राहक आसानी से जल्दी छोटे ट्रांसक्शन को पूरा किया जा सकता है। 

i

UPI लाइट में कितना रख सकते है पैसा ? 
दिन में दो बार यूपीआई लाइट में 2,000 रूपये तक जोड़ने की सुविधा उपलबध है यानी की एक दिन में कुल 4,000 रूपये तक एड किया जा सकता है। 

ऐसे करे इस्तेमाल 
पेटीएम ऐप खोले।होम स्क्रीन पर 'यूपीआई लाइट ' आइकन पर टेप करे।इसके बाद आपकी बैंक अकाउंट डिटेल्स दर्ज करे और पुष्टि करे।अपने यूपीआई लाइट वॉलेट में पैसे जोड़े।भुगतान करने के लिए 'यूपीआई लाइट ' ऑप्शन चुने।अब प्रत्कृता की यूपीआई आईडी दर्ज करे या उनका क्यूआर कोड स्कैन करे।वह राशि दर्ज करे जिसका आप भुगतान करना चाहते है। पे पर टेप करे।