Nothing Ear 2 Launch : भारत के मार्केट में जल्द लांच होने के लिए तैयार है ये नया ईयरबड्स, जानिए इसके फीचर्स के बारे में

 
ccx

नथिंग ईयर (2) 22 मार्च को लांच होने वाला है। ऐसे में भारत में कंपनी ने अपने नए प्रीमियम ट्रूली वायरलेस स्टीरियो ईयरबड्स के लॉन्च की तारीख की पुष्टि की है। Nothing Ear भारत में फिल्पकार्ट के माध्यम से खरीदा जा सकता है नथिंग ने कहा की आने वाले केंड जेन के टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स में बेहतर डिजाइन के साथ साउंड क्वालिटी दमदार होगी।

कार्ल पेई ने Nothing Ear (2) की शेयर की डिटेल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Nothing संस्थापक कार्ल पेई ने Nothing Ear (2) के बारे में कुछ डिटेल शेयर किये हैं। पेई ने फोर्ब्स के साथ एक साक्षात्कार में खुलासा किया कि नथिंग ईयर (2) में बेसिक स्प्लैश और स्वेट प्रोटेक्शन के लिए IP54 रेटिंग होगी। 

Nothing Ear (2) ऑफिशियली हुआ टीज
द नथिंग ईयर (2) ऑफिशियल तौर पर 22 मार्च को भारत और अन्य ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने के लिए तैयार है। ईयर (2) एलएचडीसी 5.0 के सपोर्ट के साथ आएगा। यह ईयर (1) के एएसी कोडेक सपोर्ट का अपग्रेड है। एलएचडीसी 5.0 के साथ, युजर ब्लूटूथ पर हाई-रेस ऑडियो सुन सकते हैं। आगामी प्रीमियम ईयरबड्स में बेहतर स्प्लैश और डस्ट प्रूफ का सपोर्ट होगा। ईयर (2) वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग के साथ आएगा। इसकी तुलना में फर्स्ट-जेनरेशन मॉडल IPX4 रेटिंग के साथ आया था, जहां डस्ट से सुरक्षा के लिए ईयरबड्स को कोई ऑफिशियल रेटिंग नहीं दी गई थी।

Nothing Ear (2) की यह है खासियत
इसमें एक स्टेम डिजाइन दिया गया है जो आधा ट्रांसपैरेंट है।  इसके अंदर की तरफ दो गोलाकार बैटरियों को पैक करके भी देख सकते हैं। एयरबर्ड्स में एक्स्ट्रा ग्रिप और पैसिव नॉइज़ कैंसिलेशन के लिए सिलिकॉन ईयर टिप्स दिए गए हैं। इनमें एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC), ट्रांसपेरेंसी मोड आदि के लिए सपोर्ट शामिल है।

Nothing Ear (2) को कर पाएंगे ट्रैक
नए नथिंग ईयरबड्स को कस्टम सेटिंग्स के साथ एडवांस्ड EQ के लिए स्पोर्ट किया जाता है इसके साथ ही इसमें फाइंड माई यरबड्स फीचर के जरिए जीपीएस ट्रैकिंग का सपोर्ट मिलेगा। नथिंग ईयरबड्स के बारे में अन्य डिटेल अभी सामने नहीं आई है। नथिंग ईयरबड्स के बारे में अन्य डिटेल अभी सामने नहीं आई है। कंपनी ने लांच के करीब आते ही कुछ और टीजर जारी कर सकती है। यह एयरबर्ड्स जल्द ही भारत में उपलब्ध होंगे। also read : 
नोकिया ने भारत में लांच किया सबसे सस्ता मोबाईल फ़ोन, जानिए इसके बेस्ट फीचर्स और कीमत के बारे में