अब IPHONE यूजर्स भी हो जाए अलर्ट,पासकोड तोड़कर अकाउंट से निकालें लाखो रूपये

 
g

IPHONE का इस्तेमाल अधिकतर लोग करते है।आईफोन की रीसेल वेल्यू ज्यादा होती है और ऐसे में उसे खरीदने वाले ग्राहक सोचता है की उसे सुरक्षा से जुड़े सभी तरह की सुविधाएं दी जाये। फोन चोरी हो जाने या किसी तरह के साइबरअटेक होने पर लोगो का डाटा सुरक्षित रहे।खासकर फाइनेंशियल डाटा के जुडी जानकारियों को लेकर लोग यह उम्मीद जरूर करते है।लेकिन क्या वाकई में एप्पल अपने ग्रहो को इस तरह की सुविधाएं देता है।एक खबर के अनुसार चोरो के लिए आईफोन का एक्सेस लेना बहुत ही सरल है। 

फोन चुराकर अकाउंट करने लगे खाली 

एक बार एक्सेस मिल जाने के बाद वह कई तरह से नुकसान पहुंचाते है ऐसे में स्थति बिगड़ती चली जाती है।खबरों के अनुसार 31 वर्षीय व्यक्ति का iphone 13 प्रो मैक्स चोरी हो गया था जिसके बाद उन्हें काफी समस्या का समाना करना पड़ा।आरोपी फोन में मौजूद फाइनेंशियल ईपीएस का ऐक्सेस भी कर सकते है और अकाउंट खाली कर सकते है और अकाउंट खाली कर सकते है। इस ममे में फोन के चोरी होने के 24 घंटे के अंदर आरोपियों ने पीड़ित के अकाउंट से 10,000 डॉलर उड़ा लिए थे। also read : क्या होता है Chatbot और ये कैसे और क्या करता है जानिए पूरी डिटेल ??

क्या कहना है कंपनी है ??

यह मामला रेयर है लेकिन कंपनी का कहना है की इस मामले को गंभीरता से लिया जाएगा। इसमें एप्पल पे,बैंक के साथ कई तरह के फाइनेंशियल ऐप की मदद से आरोपियों ने पैसे निकालें है।आरोपी पीड़ित के सभी स्मार्टफोन से साइन आउट कर जाते है जिससे पीड़ितों के पास कही भी ऐक्सेस नहीं रहता है।