अब बिना DL के कही भी चला सकते है कार,बाइकऔर स्कूटर,बस कर ले ये एक जरुरी काम

कार,मोटरसाइकिल या स्कूटर चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत होती है।अगर किसी व्यक्ति के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं हो तो वह इन वाहनों को नहीं चला सकता है।और अगर चलाता हुआ पकड़ा जाता है तो उसके ऊपर करवाई की जा सकती है।यातायात पुलिस ऐसे व्यक्ति का चलाना काट सकती है।मोटर वाहन चलाने के लिए व्यक्ति के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।लेकिन होगा अगर किसी व्यक्ति ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवा तो रखा है लेकिन वह उसे मोटर वाहन चलते समय अपने साथ रखना भूल जाये ?? ऐसे में पुलिस चालान काट सकती है लेकिन इससे बचने का एक जुगाड़ है। also read : केंद्र सरकार का नया आदेश,कहा मोबाईल में एफएम रेडियो जरुरी,इसे डिसेबल नहीं कर सकते
अगर आपने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया है तो आप उसे आराम से घर पर रख सकते है और वाहन चला सकते है।लेकिन इसके लिए आपको काम करना होगा।इसके लिए सरकार ने काफी पहले डिजिटल इण्डिया को बढ़ावा देते हुए डिजिलॉकर नाम की मोबाईल एप्लिकेशन लॉन्च की थी। इस मोबाईल एप्लिकेशन में भारत का कोई नागरिक अपने जरुरी डॉक्युमेंट को सॉफ्ट कोप में फ्रॉम में रख सकता है।इस ऐप में मौजूद आपके डॉक्युमेंट की सॉफ्ट कॉपी सभी जगह मान्य होती है।
वही अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस को अपने साथ रखना नहीं चाहते है तो आप उसकी सॉफ्ट कोई को डिजिलॉकर में रख सकते है और ड्राइविंग लाइसेंस की ओरिजनल कॉपी को घर सकते है।इसके बाद आप कार ,बाइक या स्कूटर आदि आराम से चला सकते है।अगर कोई यातायात पुलिसकर्मी रोकता है तो तो आप उन्हें डिजिलॉकर में मौजूद लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी दिखा सकते है।