होली के मोके पर IPHONE 14 को सस्ते में खरीदने का मौका,मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट ऑफर

होली का त्यौहार आने वाला है।ऐसे में होली के अवसर पर कई तरह के शानदार डिस्काउंट ऑफर शुरू हो चुके है। इलेक्ट्रॉनिक आप कम कीमत में खरीद सकते है।अगर आप IPHONE खरीदना चाहते है तो आपके लिए खुसखबरी है। इस ऑफर में iphone को बेहद कम कीमत में खरीद सकते है।अमेज़न पर डिस्काउंट ऑफर में आपको यह स्मार्टफोन कम दाम में मिल जाएगे। तो चलिए जानते है इसके डिस्काउंट ऑफर के बारे में।
क्या है आईफोन 14 की कीमत और कितना मिल रहा है डिस्काउंट ऑफर ??
इस स्मार्टफोन में 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मौजूद है।इसमें 6.1 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले मौजूद है।फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।वही यह स्मार्टफोन बीओनिक प्रोसेसर से लेस है। als read : Orient लाया है एक ऐसा जो तापमान में करता है कमी, जानिए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में
वही इसके कीमत की बात करे तो इसकी एमआरपी 79,900 रूपये है लेकिन इसपर 8,099 रूपये का फ्लेट डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है जिसके बाद इसकी प्राइस 71,999 रूपये ही रह गयी है।अगर आप ह्ड़फ्क क्रेडिट कार्ड से इसका पेमेंट करते है तो इसपर 5 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट और मिल जाएगा।वही आपके पास पुराना फोन है तो आप इसपर 18,200 रूपये तक के एक्सेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकते है।यह फायदा आपके पुराने फोन कंडीशन पर निर्भर करता है।