वीवो का यह फोन इतने सस्ते में खरीदने का मौका,जानिए इसके बारे में

 
g

फ्लिपकार्ट पर ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर पेश किये जाते है।इस समय ई कॉमर्स कम्पनी फोन ,इलेक्ट्रॉनिक और एसेसरीज जैसे आइटम को सस्ते में उपलब्ध करा रही है। वही फोन के ऑफर की बात करे तो ग्राहक वीवो t2x को काफी सस्ते में खरीद सकते है।

फ्लिपकार्ट पेज से मिली जानकारी के अनुसार 8gb रेम वाले वीवो t2x को 20,999 रूपये के जगह सिर्फ 12,999 रूपये में खरीदा जा सकता है।यानि की इसपर 8,000 रूपये की बचत की जा सकती है।फोन की सबसे अच्छी बात इसका सुपर नाइट मोड़,बेहतरीन कैमरा सेटअप और 7nm 5g प्रोसेसर है।जानकारी के अनुसार वीवो के इस फोन को 20,999 रूपये की जगह सिर्फ 12,999 रूपये में घर लाया जा सकता है। 

h

स्पेसिफिकेशन 
इसके स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें 6.59 इंच का fhd+आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मौजूद है ,ये 144hz क रिफ्रेश रेट और 240hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है।फोन का डिस्प्ले 650 निट्स पिक ब्राइटनेस के साथ आता है।इस फोन में एंड्रॉयड ओस दिया गया है।जो की ओरिजिन O के साथ आता है। इस फोन में मिडिया तक डेमेसिटी 1300 चिपसेट सपोर्टिंग हाइपर इंजन 3.0 टेक्नोलॉजी मिलती है। ये फोन 8 जीबी LPDDR4 रेम और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। 

इसके कैमरे की बात करे तो इसमें 50 मेगापिक्सल और एक एक 2 मेगापिक्सल का मेक्रो लेस शूटर मिलता है।सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है।पावर के लिए इसमें 6000mah की बैटरी दी गयी है ,जो की 44w फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए वीवो t2x में 4g ,lte ,wifi और ड्यूल सिम स्पोर्ट मौजूद है।