Phone Safety Tips : पैटर्न लॉक और पासवर्ड में कौनसा है ज्यादा सेफ्टी, यहाँ जानिए ?

यदि हाल ही में आपने न्य मोबाईल फ़ोन खरीदा है और इस फ़ोन में आपको इसकी सेटिंग सिस्टम के बारे में पूछा जाता है कि फ़ोन में पैटर्न से लॉक करना चाहते है या पासवर्ड से। ऐसे में आप जो भी विकल्प चुनते है वह सेट करने का ऑप्शन आपको मिलता है और अपने फ़ोन के लिए पैटर्न या पासवर्ड सेट कर लेते है। लेकिन ये पासवर्ड और पैटर्न बनाते समय आपको दिमाग लगाने में जो आलस आता है वह आपके फ़ोन पर भारी रिस्क डाल सकता है।
सभी फोन मैनुफैक्चरर न्यूमेरिक या अल्फान्यूमेरिक पासवर्ड सेट करने का ऑप्शन देते हैं। इस पासवर्ड को डालने के बाद ही आप फोन को अनलॉक करके इस्तेमाल कर सकते हैं। पर आलस में जनता पासवर्ड में कुछ ऐसे नंबर्स या वर्ड्स का इस्तेमाल करती है जो याद रखने में आसान होते हैं। 1234, 123456, password जैसे शब्द या फिर नाम, बर्थडे, पार्टनर या बच्चों का बर्थडे। पर जैसे ये पासवर्ड याद करने में आसान होते हैं, उसी तरह ये गेस करने में भी आसान होते हैं। आपका फोन चुराने वाला आपके बारे में थोड़ी सी जानकारी निकालकर आपका आसान पासवर्ड आसानी से गेस कर सकते हैं।
मजबूत पासवर्ड या पिन जरूरी
अगर आप एक मजबूत पिन या पासवर्ड क्रिएट करते हैं तो उसे गेस कर पाना हैकर्स या चोरों के लिए आसान नहीं होगा। ऐसे में आप अपने फोन को सुरक्षित रख सकते हैं। मजबूत पासवर्ड से मतलब है नंबर्स और अल्फाबेट के कॉम्बिनेशन से ऐसा पासवर्ड बनाना जिसे गेस करना किसी के लिए आसान न हो।
अब बात पैटर्न की
पिन या पासवर्ड याद करने में आने वाली दिक्कत की वजह से एंड्रॉइड में पैटर्न फीचर आया। इसमें स्क्रीन पर 9 डॉट्स दिखते हैं, इनमें से कम से कम चार डॉट्स को कनेक्ट करके आप फोन के लिए लॉक पैटर्न तैयार कर सकते हैं। पर लॉक पैटर्न के साथ भी ज्यादातर लोग वही गलती करते हैं जो पासवर्ड के साथ करते हैं। ईज़ी पैटर्न चुनते हैं। एंड्रॉयड अथॉरिटी की एक रिपोर्ट बताती है कि 44 प्रतिशत लोग अपने पैटर्न की शुरुआत टॉप लेफ्ट कॉर्नर के डॉट से करते हैं। वहीं 77 प्रतिशत लोग किसी एक कॉर्नर से अपना पैटर्न शुरू करते हैं। ज्यादातर लोग केवल 5 डॉट्स से पैटर्न बनाते हैं, वहीं कई लोग केवल 4 डॉट्स का इस्तेमाल करते हैं। 10 प्रतिशत से ज्यादा लॉक पैटर्न अंग्रेज़ी के किसी अक्षर के शेप में होते हैं। ये उनके या उनके किसी जानने वाले के नाम का पहला अक्षर हो सकता है। ऐसे पैटर्न्स को गेस करना काफी आसान होता है।
रिसर्च में क्या सामने आया?
अगर मजबूत पैटर्न क्रिएट किया जाए तो उसे क्रैक कर पाना मुश्किल होगा? इसका जवाब मिलता है ऐनुअल कम्प्यूटर सिक्योरिटी एप्लिकेशन कॉन्फ्रेंस में प्रेजेंट किए गए एक पेपर में इस पेपर के लिए साइंटिस्ट्स ने एक ऑनलाइन एक्सपेरिमेंट किया। लोगों का उनके फोन पर 4-6 डिजिट का पासवर्ड या पैटर्न डालते हुए वीडियो रिकॉर्ड किया। अलग-अलग फोन पर, अलग-अलग ऐंगल से रिकॉर्डिंग की गई। इस रिकॉर्डिंग को कंट्रोल्ड मैनर में करीब 1173 लोगों को दिखाया गया। इन लोगों को अटैकर की तरह ऐक्ट करने के लिए कहा गया, ताकि ये देखा जा सके कि फोन को लॉक करने का कौन सा तरीका ज्यादा असुरक्षित है। also read : Oppo F23 5G : OPPO लांच करने जा रहे तगड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन, 5 मिनट चार्ज करने पर घंटो चलेगी बैटरी