Realme narzo n53 का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च,कम कीमत में मिलेगा,जानिए इसके बारे में

Realme बजट सेगमेंट में नए नए फोन्स पेश किये जा रहे है।कंपनी की नरजो सीरीज का फॉक्स ही बज्र फ्रेडी डिवाइस पर होता है।इस सीरीज में realme नरजो n53 आता है,जिसका नया वेरिएंट कंपनी ने पेश किया है।ब्रांड ने इसका 8gb रेम +128gb स्टोरेज वेरिएंट पेश किया है।
रेआलमे narzo n53 की कीमत
रियलमी का ये फोन तीन कॉन्फ्रिग्रेशन में आता है .इसके 8gb रेम + 128gb स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रूपये है.कंपनी इस पर १००० रूपये का फ्लेट डिस्काउंट दे रही है।इसके अलावा यूजर्स को 1000 रूपये का कूपन डिस्काउंट या बैंक ऑफर मिल रहा है।इन सभी ऑफर्स के बाद यूजर्स को realme narzo n53 का 8gb रेम वेरिएंट 9,999 रूपये में मिल जाएगा।इस हेंडसेट को आप अमेज़न और realme के स्टोर से 25 अक्टूबर को खरीद सकते है।realme narzo n53 के 4gb रेम + 64 जब स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रूपये है।इसका ६गबरेम + 128gb स्टोरेज वेरिएंट 10,999 रूपये में आता है। also read : खरदीना चाहते है नया स्मार्टफोन ?? तो ये रहे है कम कीमत में 5G स्मार्टफोन
स्पेसिफिकेशन ??
realme narzo n53 में 6.74 इंच का एलसीडी डिस्प्ले मिलता है ,जो hd+ रेज्योलूशन और 90hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है।इसमें 4gb ,६गब और 8gb रेम ऑप्शन में खरीद सकते है।डिवाइस एंड्राइड 13 पर बेस्ड रेआलमे ui टी एडिशन पर काम करता है।फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है,जिसका में लेंस 50mp का है।फ्रंट कंपनी ने 8mp का सेल्फी कैमरा दिया है।सेक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है।डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mah की बैटरी दी गयी है,जो 18w की चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें उसब टाइप सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है।।