सैमसंग गैलेक्सी Ao5s भारत में हुआ लॉन्च,जानिए इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में

 
hh

सैमसंग ने अपनी A सीरीज में एक नया स्मार्टफोन सैमसंग गेलक्स a05s लॉन्च किया है।ये कंपनी का बजट फोन है,जिसमे आपको जबरदस्त प्रोसेसर,कैमरा और दूसरे फीचर्स मिलते है।इसमें कंपनी ने 6.7inch की बड़ी स्क्रीन दी है।डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है।इसमें आपको बड़ी बैटरी और दूसरे फीचर्स दिए गए है।ये डिवाइस 4g सपोर्ट के साथ आता है।कंपनी ने इसे तीन कलर ऑप्शन में पेश किया है। also raed : अब तक सबसे बड़ा डिस्काउंट ऑफर, Amazon-Flipkart नहीं बल्कि यहाँ आधे से भी कम दाम में मिल रहे है टीवी, फ्रीज़, और ऐसी

सैमसंग गैलेक्सी Ao5s को ब्रांड ने सिर्फ एक कॉन्फ्रिग्रेशन में पेश किया है।डिवाइस के 6gb रेम + 128gb स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रूपये है।इसे आप सेमसंग की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते है।लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी इस स्मार्टफोन पर 1000 रूपये का डिस्काउंट सभी क्रेडिट कार्ड और emi ट्रांजेक्शन पर दी रही है। 

j
 
स्पेसिफिकेशन 

सैमसंग गैलेक्सी a05s में 6.7 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलता है।स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर पर काम करता है ,जो adereno 610 gpu के साथ आता है। इसमें 6gb रेम और 128gb स्टोरेज मिलता है।स्टोरेज को आप माइक्रो एसडी कार्ड की मद से एक्स्पेड कर सकते है। इसमें 50 mp का में लेस वाला ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है।फ्रंट में कंपनी न 13mp का सेल्फी कैमरा दिया है।डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mah की बैटरी दी गई है ,जो 25w की चार्जिंग स्पोर्ट करती है।वही सिक्योरिटी के लिए इसमें कई ऑप्शन मौजूद है।