Facebook और Instagram से सीधे करे शॉपिंग, नहीं पड़ेगी अब अलग से अकाउंट बनाने की जरूरत

आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम से अमेजन का सामान खरीद सकते है दरअसल , मेटा ने अपने यूजर्स के लिए एक और सुविधा जारी की है इसके जरिए आप फेसबुक और इंस्टाग्राम से अमेजन प्रोडक्ट्स की खरीदारी को आसान बनाने के लिए अमेजन के साथ हाथ मिलाया है। आपको बता दे,मेटा ने एक नया फीचर शुरू किया है जो यूजर्स को अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को अमेजन से लिंक करने की अनुमति देगा, जिससे उन्हें अपने फीड में प्रमोशन पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदने की सुविधा मिलेगी।
फेसबुक और इंस्टाग्राम से होगी सीधे शॉपिंग
आपको बता दे, पहली बात इस तरह की सुविधा मिल रही है जिसके तहत कस्टमर सोशल मीडिया ऐप्स को छोड़े बिना अमेजन के फेसबुक और इंस्टाग्राम ऐड्स से खरीदारी कर सकेंगे और अमेजन से चेक आउट कर सकेंगे। अमेरिका में कस्टमर नए एक्सपीरियंस के हिस्से के रूप में फेसबुक और इंस्टाग्राम पर चुनिंदा अमेजन प्रोडक्ट ऐड्स पर रियल-टाइम प्राइसिंग, प्राइम एलिजिबिलिटी, डिलीवरी एस्टीमेट और प्रोडक्ट डिटेल्स देखेंगे।”
इन-ऐप शॉपिंग फीचर शुरू
अमेजन के मुताबिक इन ऐप क्र जरिए शॉपिंग फीचर फेसबुक या इंस्टाग्राम पर प्रचारित और अमेजन या अमेजन के स्टोरफ्रंट पर इंडिपेंडेंट सेलर्स पर बेचे जाने वाले प्रोडक्ट्स के लिए पहुंच योग्य होगी।
फेसबुक या इंस्टाग्राम को छोड़े बिना अमेजन पर चेकआउट
इस सफ्ताह के नट तक मेटा ने “परचेस विद अमेजन विदआउट लिविंग फेसबुक और इंस्टाग्राम” टाइटल वाले स्पोर्ट्स पेज पर नए फीचर को एड कर दिया है पेज पर लिखा है फेसबुक और इंस्टाग्राम ओर किसी एड से ज्यादा शॉपिंग एक्सपीरियंस के लिए आप अपने मेटा और अमेजन अकाउंट को लिंक करना चुन सकते हैं। इसके साथ ही फेसबुक और इंस्टाग्राम को छोड़े बिना आप अमेजन पर चेकआउट कर सकते हैं और ज्यादा रिलेवेंट ऐड्स का अनुभव कर सकते हैं।” also read : अनन्या पांडे पर चढ़ा बोल्डनेस का खुमार,साड़ी में दिखाया सिजलिंग अवतार