Stock Market Today : आज इन शेयरों का दिख सकता है ट्रेंड, खरीदने से पहले एक बार जरूर डालें नजर

 
zc

18 सितम्बर को यानि आज बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्स में कुछ बढ़ोतरी हो सकती है गिफ्ट निफ्टी 25 अंको की बढ़त के साथ में देश के  ब्रॉडर इंडेक्सेज के तेजी के साथ में खुलने के संकेत दे रहा है 15 सितम्बर को मार्केट में नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच सकते है इस दिन निफ्टी 50 इंडेक्स इतिहास में पहली बार इंट्राडे में 20200 अंक के पार जा सकता है वहीं अच्छे ग्लोबल संकेत, वोलैटिलिटी में गिरावट और ऑटो, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज, टेक और फार्मा जैसे शेयरों में तेजी आ सकती है। 

पिछले सफ्ताह बीएसई सेंसेक्स 320 अंक बढ़कर 67839 पर और निफ्टी 89 अंक बढ़कर 20192 पर बंद हुआ था वहीं निफ्टी ने अपने चार्ट में हलके अपर शैडो के साथ में एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न  बनाया है जिसके चलते दूसरे करोबारी सत्र हायर है और हायर लो का फॉर्मेशन देखा जा रहा है। 

पिवट प्वाइंट कैलकुलेटर यह दर्शाता है कि निफ्टी को 20146 का स्पोर्ट मिल रहा है। इसके बाद 20124 और 20089 पर अगले बड़े सपोर्ट हो सकते हैं। वहीं, ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 20217 पर पहला रजिस्टेंस हो सकता है, इसके बाद 20239 और 20274 पर अगले रजिस्टेंस हो सकते हैं।

बल्क डील
आपको बता दे,Tata Mutual Fund, Plutus Wealth Management LLP, TD Emerging Markets Fund, Amal N Parikh, Quant Mutual Fund, ICICI Prudential Life Insurance Company, Goldman Sachs Funds-Goldman Sachs Asia Equity Portfolio, and Franklin Singapore 3 Banken ने एशिया स्टॉक- मिक्स ने रेस्तरां ब्रांड एशिया में खुले बाजार लेनदेन के जरिए कुल 23.92 फीसदी हिस्सेदारी या 1349 करोड़ रुपये के 11.83 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे है।  इस डील में प्रमोटर इकाई क्यूएसआर एशिया पीटीई लिमिटेड में विक्रेता थी, जिसने 119.1 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 25.36 प्रतिशत पेड-अप इक्विटी के बराबर 12.54 करोड़ शेयर बेचे हैं। जून 2023 तक, क्यूएसआर एशिया के पास कंपनी की 40.8 फीसदी हिस्सेदारी थी।