टेक्नो ने फेंटम वी फ्लिप 5G स्मार्टफोन किया लॉन्च,64mp का कैमरा और 4000mah की बैटरी,जानिए इसकी कीमत के बारे में

टेक कंपनी टेक्नो आज यानि 22 सितंबर को अपना फेंटम वि फ्लिप 5G स्मार्टफोन पेश कर दिया है।भारतीय बाजार में कंपनी का ये दूसरा मुड़ने वाला स्मार्टफोन है। इसमें 64 मेगापिक्सल का कैमरा और 4000mah की बैटरी मौजूद है। also read : कार को बेचने से पहले इन स्टेप से करे फास्टैग अकाउंट को डिएक्टिवेट,जानिए
प्राइस और अवेलेबलिटी
टेक्नो फेंटम वि फ्लिप को सर्कुलर कवर डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया है।कंपनी ने इसे सिंगल वेरिएंट 16 gb रेम और 256gb स्टोरेज के साथ 49,999 रूपये कीमत पर पेश किया है।फोन 1 अक्टूबर से ईकॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर बिक्री के लिए अवेलेबल हो जाएगा।इसके बाद फोन को बाकि देशो में अवेलेबल कराया जाएगा।टेक्नो के नए 5G स्मार्टफोन में 6.9 इंच का फोल्डेबल एमोलेड डिस्प्लै दिया गया है।कंपनी टेक्नो फेंटम वि फ्लिप में परफॉर्मेंस के लिए डीमेंसिटी 8050 चिपसेट दिया गया है।फोन एंडॉयड 13 पर बेस्ड हीयस 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
कैमरे की बात करे तो फेंटम वि फ्लिप में ऑटो फॉक्स टेक्निक के साथ 64mp का प्राइमरी कैमरा लेंस दिया गया है।इसके साथ 13 mp का अल्ट्रा वाइड लेंस मिलता है।सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 mp का फ्रंट कैमरा है।इस फोन में 4000mah की बैटरी दी गयी है।इसे चार्ज करने के लिए 45 w फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।कनेक्टिवि के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.3 ड्यूल सिम 5G,विफई,फिंगर प्रिंट सेंसर ,हाई रेस और अल्ट्रा थीं वीसी लिक्विड कूलिंग जैसे फीचर्स से लेस है।