Vivo सीरीज के यह स्मार्टफोन्स जबरदस्त फीचर्स के साथ भारत में हुए लॉन्च,जानिए इसके फीचर और प्राइस के बारे में

 
n

वीवो ने दो नए स्मार्टफोन्स वीवो v27 और v27 प्रो को लॉन्च कर दिया है। दोनों ही स्मार्टफोन्स ब्रांड की v27 सीरीज का हिस्सा है,जो प्रीमियम मिड रेंज सेगमेंट में मौजूद है।दोनों ही हेंडसेट में ब्रांड ने मीडिया तक डीमेंसिटी प्रोसेसर,एंड्राइड 13 पर बेस्ड फुनटयच ओस 13 और 50 mp  का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है।इन हेंडसेट को आप फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकेंगे।दोनों ही हेंडसेट कवर्ड स्क्रीन के साथ मौजूद है। स्मार्टफोन्स काफी पतले है,जिसकी वजह से ये देखने में प्रीमियम लगते है। 

वीवो v27 सीरीज की कीमत और सेल 
इन स्मार्टफोन्स को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।वीवो v27 प्रो की कीमत 37,999 रूपये से शुरू होते है। ये प्राइस फोन के 8gb रेम + 128gb स्टोरेज वेरिएंट की है। 

इसका 8gb रेम +256gb स्टोरेज वेरिएंट 39,999 रूपये और 12gb +256 जब स्टोरेज वेरिएंट 42,999 रूपये में पेश किया गया है।स्टेंडर्ड वेरिएंट की बात करे तो वीवो v27 का ८गब रेम + 128gb स्टोरेज वेरिएंट 32,999 रूपये में आता है। 12gb रेम +256gb स्टोरेज वेरिएंट की प्राइस 36,999 रूपये है। स्मार्टफोन्स पर 3500 रूपये का कैशबैक आईसीआईसीआई बैंक और दूसरे बैंक के कार्ड्स पर मिल रहा है।अभी इन स्मार्टफोन्स को प्री बुक कर सकते है। ये है स्पेसिफिकेशन 
वीवो v27 प्रो में 6.78 इंच का सुपर अमोलेड डिस्प्ले मौजूद है। जो 3d कर्व्ड एज के साथ आता है।इसकी स्क्रीन 120hz रिफ्रेश रेट और fhd+ रेजल्यूशन सपोर्ट करता है।इसमें मीडिया तक डीमेंसिटी 8200 प्रोसेसर मौजूद है। फोन एंड्राइड 13 पर बेस्ड फनतोउछ os पर काम करता है। इसके कैमरे की बात करे तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है।फ्रंट में कंपनी ने 50 mp का सेल्फी कैमरा दिया है।इस स्मार्टफोन में पावर के लिए कम्पनी ने 4600mah की बैटरी दी है जो 66 w की फ़ास्ट चार्जिंग स्पोर्ट करता है।कनेक्टिविटी के लिए इसमें कई ऑप्शन मौजूद है। also read : शाओमी के xiaomi 13 प्रो से लेकर Whatsapp Account बेन होने तक,जानिए पुरे खबर