ये है कम बजट के,EARBUD,डिजाइन और मजा प्रीमियम वाला,जानिए इनके बारे में

 
h

2023 में कंपनिया एक से बढ़कर एक TWS  इयरबड्स लॉन्च कर रही है।इस नए साल में वनप्लस,oppo जैसी बड़ी ब्रांड ने शानदार इयरबड्स पेश किये है।इनकी कीमत 5,000 रूपये की रेंज में है।लेकिन बाजार में ऐसा इयरबड्स भी है जो देखने में कही से भी बजट इयरबड्स नहीं लगता है।इसकी प्राइस 2 हजार रूपये से कम है और यकीनन लोग आपसे मांग कर जरूर देखेंगे की आपके पास कौन सा ईयरबड है।यह नॉइज़ vs102 प्रो ईयरबड है।कंपनी ने इस इयरबड्स की कीमत 1,799 रूपये रखी है। 

नॉइज़ ने हाल में लॉन्च किये गए टू वायरलेस इयरबड्स में ड्यूल टन और हल्का वजन वाला डिजाइन है।नॉइज़ vs102 प्रो ipx5 रेटिंग के साथ आता है जो इयरबड्स को वाटर रेसिस्टेंट बनाता है।नॉइज के किफायती तय वायरलेस इयरबड्स एक्टिव नॉइज केसलेशन के साथ आते है जो बाहरी शोर को 25 डेसीबल तक कम करने का दवा करता है।इयरबड्स एक बार चार्ज करने पर 6 घंटे तक का बैटरी बैकअप देने का दवा करता है। also read : लॉन्ग ड्राइव पर जाते समय,कार में साथ रखे ये जरुरी एक्सेसरीज

JBL इयरबड्स का दाम दोगुना 
वही जब्ल की बात करे तो इसका वेव बीम तय वायरलेस इयरबड्स स्टिक फ्रॉम फेक्टर में आते है ,और जेबीएल दिप बॉस साउंड इयरबड्स के साथ 8mm ड्राइवरों द्वारा संचालित होते है। वे 32 घंटे तक की बैटरी देने और 10 मिनट की चार्जिंग में 2 घंटे का प्लेबैक देने का भी दवा करते है। हालांकि कीमत देखि जाये तो ये नॉइस से दोगुने दाम में आते है।इसकी प्राइस 4,999 रूपये है। 

one प्लस इयरबड्स की कीमत 10,000 रूपये 
वन प्लस बड्स प्रो 2r की बात करे तो ये ११म्म डायनेमिक ड्राइवर के साथ आता है,और इसमें एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन भी है।इयरबड्स में बाइनॉरल लो लेटेंसी ब्लूटूथ ट्रांसमिशन के साथ ब्लूटूथ 5.3 है और ये ipx4 रेटिंग के साथ आते है,जिसका मतलब है की ये पानी और धूल के प्रतिरोशी है।इनमे प्रेशर सेंसिटिव कंट्रोल मौजूद है,जो आपको वॉल्यूम्स एडजस्ट करने देते है।ये इयरबड्स टब्स चार्जिंग केस के साथ कुल 39 घंटे का बैटरी बैकअप का दावा करती है।इसकी प्राइस 9,999 रूपये है।