यह है रिमोट से चलने वाले पंखे,2 हजार से कम मे खरीद रहे है लोग

 
g

गर्मी का मौसम शुरू हो गया है।इस मौसम मे कूलर और पंखो की जमकर खरीदारी होती है।अगर आप अपने घर मे सीलिंग फैन लगाने का सोच रहे है तो पुराने मॉडल के जगह रिमोट से चलने वाले पंखो के बारे मे सोच सकते है।आपको बता दे की अब रिमोट से चलने वाले पंखो को जमकर पसंद किया जा रहा है।तो चलिए जानते है रिमोट से चलने वाला पंखा कहा से खरीदा जा सकता है।इन पंखो मे आपको बार बार बोर्ड के पास जाकर बंद या चालू करने की जरूरत नहीं है ,बल्कि रिमोट के जरिये सोफे पर बैठे हुए या बेड पर लेते हुए मैनेज कर सकते है। 

हार्वेल्स एम्ब्रोज़ 1200mm सीलिंग फैन 

इस फैन की कीमत 5,880 रूपये है ,लेकिन यह 42% डिस्काउंट के बाद 3,399 रूपये मे अमेजन पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। ईएमआई ऑप्शन के तहत इस पंखे को 162 रूपये एमी मे खरीदा जा सकता है।बैंक ऑफर मे अउ बैंक,hdfc बैंक से 10 प्रतिष्ठ डिस्काउंट पा सकते है।यह फैन रिमोट से कंट्रोल होता है।कंपनी इसके साथ 2 + 1 साल की वारंटी प्रदान करती है। इस फैन को एनर्जी सेविंग के लिए इसे ५ स्टार दिए गए है।एक्सचेंज ऑफर मे 500 तक कीमत को कम किया जा सकता है। also read : भारत के मार्केट में जल्द लांच होने के लिए तैयार है ये नया ईयरबड्स, जानिए इसके फीचर्स के बारे में

क्रॉम्प्टम एनर्जिव क्रोमैर की प्राइस 


इस फैन की कीमत 6,500 रूपये है ,लेकिन यह 49% डिस्काउंट के बाद 3,299 रूपये मे अमेजन पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। ईएमआई ऑप्शन के तहत इस पंखे को 167 रूपये एमी मे खरीदा जा सकता है। बैंक ऑफर मे hdfc बैंक और idbi बैंक क्रेडिट कार्ड से 10 प्रतिशतः डिस्काउंट मिल सकता है।इस फैन मे 28 w है स्पीड फैन है जो की रिमोट से कंट्रोल होता है।कंपनी इसके साथ 3 साल की वारंटी प्रदान करती है।