यह है सबसे जबरदस्त कैमरे वाले स्मार्टफोन दाम 20 हजार से कम

आजकल ज्यादातर लोगो को फोटोग्राफी का शोक है और सोशल मिडिया पर परफेक्ट फोटोज शेयर करने पसंद करते है। अगर आपको भी 5 सॉलिड कैमरा वाला स्मार्टफोन खरीदना है चाहते है। जिनका बजट 20,000 रूपये से भी कम है। तो आइये जानते है इन स्मार्टफोन के बारे में also read : भारत में BGMI गेम फिर लोटा,महीनो से लगा प्रतिबंध अस्थायी तरीके से हटा
Infinix नोट 12 प्रो 5g
इसमें मीडिया टेक डीमेंसिटी 810 5g प्रोसेसर ,5000mah की बैटरी मौजूद है।इसमें 108 mp +2mp रियर कैमरा और 6.7 इंच अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है।इस फोन को फ्लिपकार्ट पर 16,999 रूपये में खरीद सकते है।फोटोग्राफी के लिए यह फोन काफी अच्छा है और बजट में भी आ रहा है।
realme 10 प्रो 5g
इस फोन में 108mp + 2mp रियर कैमरा दिया गया है।इसका प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 695 5g है। इसमें 5000mah की बैटरी है। इसका डिस्प्ले 6.72 इंच का है।ऑनलाइन ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से इस फोन को आप 18,999 रूपये में खरीद सकते है।
one plus nord के 3 लाइट 5g
अगर आप जबरदस्त कैमरा वाला स्मार्टफोन ढूंढ रहे है तो वनप्लस का नारद के 3 लाइट ५ग भी अच्छा ऑप्शन है।इस फोन में 108 mp का प्राइमरी कैमरा ,120hz डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैप्ड्रोगों 695 5g प्रोसेसर मिल रहा है।अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो अमेजन इंडिया की वेबसाइट से खरीद सकते है।इसकी शुरूआती कीमत 19,999 रूपये है।