जल्द लॉन्च होगी यह नई SUV,25 KMPL का माइलेज,जानिए

 
h

दुनिया भर में कॉम्पेक्ट एसयूवी का बाजार गर्माया हुआ है।देश में भी कंपनिया एक के बाद एक अपनी कॉम्पेक्ट एसयूवी लॉन्च कर रही है। शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण ये करे बेस्ट ऑप्शन बन कर सामने आ रही है।खासकर छोटे परिवारों के लिए ये वरदान से कम नहीं है।परिवार के लिए पूरा कंफर्ट,स्पेस और फीचर्स से लेस ये करे माइलेज भी बेहतरीन देती है और इनकी परफॉर्मेंस भी जबरदस्त है।देश में टाटा नेक्सॉन ह्युंडई क्रेता और किया सेल्टोस जैसी कॉम्पेक्ट एसयूवी अपना जलवा जमाए है।ऐसे में अब हौंडा भी कंपनी की एसयूवी एलिवेट 4 सितंबर को लॉन्च होने जा रही है।ये कार जबरदस्त हिट भी थी और अब ये पूरी तरह से नए अवतार में पेश होगी। also read : इन आसान ट्रिक की मदद से चमकने लगेगी आपकी गाड़ी की हेडलाइट्स, जानिए

 इंजन होगा पावरफुल 

डस्टर में अब कंपनी 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।कंपनी इस बार हाइब्रिड इंजन दे सकती है।नई डस्टर 25 किलोमीटर परती लीटर से भी ज्यादा का माइलेज देगी।वही डस्टर में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ ही मेनुअल गियरबॉक्स भी ऑफर किया जाएगा। 

g

फीचर्स 

वही डस्टर में इस बार आपको जबरदस्त फीचर्स और प्रीमियम इंटीरियर देखने को मिलेगा।कार में आपको इंफोटेनमेंट सिस्टम जो एंडॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले से कनेक्ट किया जा सकेगा,8 एयरबैग,लेदर फिनिश सीट्स,डिजिटल ड्राईवर डिस्प्लै,एबीएस,एडीएएस जैसे कई फीचर्स मिलेंगे। 

क्या होगी कीमत 

डस्टर की कीमत को लेकर तो कंपनी ने फ़िलहाल कोई खुलासा नहीं किया है।लेकिन माना जा रहा है इसकी कीमत 10 लाख से लेकर 18 लाख रूपये के बीच हो सकती है।कंपनी इसके कई वेरिएंट्स बाजार में उतरेगी जो बजट से लेकर प्रीमियम केटेगरी तक जाएगी।इस कार के इलेक्ट्रिक वेरिएंट की भी चर्चा है।पेट्रोल डस्टर के साथ ही कंपनी डस्टर इवी को भी पेश कर सकती है।