14 सितम्बर को इंडिया में हो रही है इस स्मार्टफोन की धांसू एंट्री, जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में

इंडिया में जल्द ही Honor 90 5G स्मार्टफ़ोन लांच होने जा रहा है कंपनी ने हाल ही इसके टीजर जारी करके इसके बारे में जानकारी दी है ये अपकमिंग फ़ोन 200MP प्राइमरी कैमरे के साथ में आता है इसके साथ ही इसमें आपको 3840Hz की PWM की डिमिंग भी दी गयी है इस हेंडसेट मोबाईल को हाल में चीनी बाजार में पेश किया गया है। भारत में Honor 90 5G को 14 सितंबर को लॉन्च होने जा रहा है। लॉन्च इवेंट की शुरुआत 12:30pm IST से होगी। वहीं HTech ब्रांड ने इसके लिए मीडिया इनवाइट भी शेयर किया है। कंपनी ने ये भी कंफर्म किया है कि नए फोन की बिक्री अमेजन के जरिए होगी।
Honor 90 5G : स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 1600 nits तक ब्राइटनेस के साथ 1.5K रेजोल्यूशन TUV Rheinland सर्टिफाइड डिस्प्ले दी गयी है इसके साथ ही इसमें 435ppi पिक्सल डेनसिटी और 3840Hz PWM (पल्स-विड्थ मॉड्यूलेशन) डिमिंग भी मिल जाता है। अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर एक माइक्रोसाइट के जरिए Honor 90 5G के स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी हुई जानकारी दी गयी है। यहां कंफर्म किया गया है कि ये फोन Android 13 बेस्ड MagicOS 7.1 पर संचालित होगा इसके साथ ही चीनी वेरिएंट की तरह इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 200MP का कैमरा दिया हुआ है इसके साथ ही यहां सेल्फी के लिए फ्रंट में 50MP कैमरा भी मिलता है।
Honor 90 5G : फीचर्स
Honor 90 5G में आपको कई तरह के फीचर्स मिल जाते है जिनमे 6.7-इंच फुल-HD+ (1,200 x 2,664 पिक्सल) कर्व्ड OLED डिस्प्ले, Snapdragon 7 Gen 1 डिस्प्ले, 16GB तक रैम 5,000mAh की बैटरी और 66W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ में आता है इस फ़ोन की एक्स शोरूम कीमत 29,000 रुपये है। वहीं इंडिया में इस समर्टफोन की कीमत 35,000 रुपये रखी गयी है इसके साथ ही इस फ़ोन में 2020 में खत्म होने जा रही है। also read : मोटो g54 5g स्मार्टफोन भारत में लॉन्च,जानिए इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में