फेंसी या प्रेशर हॉर्न बजाने पर ट्रेफिक पुलिस लेती है सख्त एक्शन,कटेगा इतना चालान

 
g

अगर आप कार मालिक है और आप चाहते है की बिना मतलब का आपके गाड़ी का चालान नहीं कटे तो इसके लिए सतर्क रहने की आवश्यकता है।बहुत से लोगो को पता नहीं है की गाड़ी को मोडिफाई करवाने पर चालान कटता है।बाहर बाजार में गाड़ी को और भी अट्रेक्टिव बनाने और अटेंशन पाने के लिए कई इक्यूपमेंट मिलते है।इसमें एक फेंसी हॉर्न का नाम भी शामिल है।अगर आप अपनी गाड़ी का हॉर्न चेंज करवाते है और उसके बदले में फेंसी हॉर्न लगवाते है तो आपको भरी भरकम चालान  नुकसान हो सकता है। also read :  इंडिया में लांच हुआ ये धांसू स्मार्टफोन, सिर्फ 8 हजार की कीमत में मिल रहे है iphone 14 pro जैसे फीचर्स

फेंसी हॉर्न 
आपने कई बार तर्को या कारो में पंखे के हॉर्न की आवाज सुनी होगी जो काफी तेज और परेशान करने वाली होती है।अगर किसी वहां में ऐसा फेंसी सायरन और प्रेशर हॉर्न लगा हो तो पुलिस जल्दी उसे रोकर चालान काट देती है।ये भी अवैध शंशोधन की सूचि में आती है।इसपर शुरूआती चालान 500 रूपये से शुरू हो जाता है। 

g

अवैध एक्सेसरीज के प्रयोग से बचे 
आपको बता दे वहां निर्माता कंपनी अपने वाहनों में दिए जाने वाले सभी फीचर्स को सरकार द्वारा निर्देशित मानकों और वाहन मालिक के साथ अन्य लोगो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शामिल किया गया है।ऐसे में आपको वाहन में किसी भी तरह का अवैध एक्सेसरीज का प्रयोग नहीं करना चाहिए। कई लोग दिखावे के कारण अपनी कार और बाइक में फेंसी हॉर्न लगवा लेते है। जिसके बाद उनको इसका हर्जाना भुगतना पड़ता है।