आज ही फोन से Uninstal कर दे 3 ChatGPT,नहीं तो हो सकते है कई नुकसान

 
g

टेक्नोलॉजी के इस बदलते दौर के साथ इंसानो ने खुद को अपडेट कर दिया है।नई टेक्नोलॉजी बाजार में आ रही है।उसे  लोगो द्वारा सहज रूप से स्वीकार किया जा रहा है।वर्तमान समय में चैट जीपीटी की सुर्खिया चारो तरफ है और इसे शिक्षा से लेकर कम्प्यूटर साइंस और कंटेट के क्षेत्र में तेजी से प्रयोग किया जा रहा है।आपको बता दे की बाजार में आपको कई ऐसे जीपीटी मिल जाते है जो देखने में असली की तरह नजर आते है लेकिन इनके इस्तेमाल पर आपसे पैसे लिए जाते है। 

अल चैटबॉट 
यह देखने में एकदम असली CHAT gpt की तरह दिखाई आता है।जब आप इसका प्रयोग करते है तो आपको हर रोज 3 इनपुट फ्री में दिए जाते है लेकिन इसके बाद 3 दिन का ट्रायल वर्जन प्रयोग कर लेने पर आपसे पैसे वसूले जाते है।जब आप इस ऐप का प्रयोग करते है ,तब आपसे सप्ताह के अनुसार से पैसे लिए जाते है जिससे यूएस के यूजर्स से 5 $6 जबकि यूके की यूजर्स से £6 वसूले जाते है। 

अल CHAT gbt 
CHET JIPITI आपके पक्षों का सबसे सटीक उत्तर देने की कोशिश करता है।इसके तरह तरह के वर्जन बाजार में आपको मिलते है।ऐसा ही एक वर्जन al CHAT gbt है।al का फ्री ट्रायल 4 रिकवसटस की परमिशन देता है। इसके बाद आपको मेंबरशिप खरीदने या फ्री ट्रायल के लिए साइन आप करने का इशारा करता है।अगर आप ऑप्शन पर ओके करते है तो यह मंथली मेंरशिप में बदल जाता है। 

genie - al chatbot 
genie al चैटबॉट का प्रयोग भूलकर भी नहीं करना चाहिए।ये ऐप आपके बाकि ऐप और वेबसाइटों की गतिविधियों को ट्रेक करने में सक्षम है। इससे पहले यह आपसे परमिशन मांगता है।अगर आप इसका प्रयोग करते है तो यह आपको पहले फ्री ट्रायल देता है लेकिन बाद में सदस्य्ता लेने का ऑप्शन पेश करता है।