Vivo के इन 5G स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट,जानिए

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे है तो वीवो अपने फोन्स पर अच्छा ऑफर दे रहा है। इस ऑफर के तहत कंपनी 8500 रूपये तक का डिस्काउंट स्मार्टफोन्स पर दे रही है।इसका लाभ आपको वीवो x90 सीरीज ,सीसी Y56 और वीवो v29e पर मिला रहा है।वीवो के इन ऑफर्स की डिटेल्स सोशल मिडिया प्लेटफार्म X पर दी है।इस ऑफर का लाभ 30 सितंबर तक मिलेगा। also read : अगर दंगे या झगड़े में जल जाए कार या बाइक तो ,कैसे मिलता है इंश्योरेंस क्लेम ?? जानिए
कितना मिलेगा डिस्काउंट
वीवो x90 सीरीज पर आपको 8500 रूपये तक का डिस्काउंट मिलेगा।ये डिस्काउंट ह्ड़फ्क और आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिक्ट कार्ड और डेबिट कार्ड पर मिल रहा है।इसमें x90 पर 3500 रूपये का और x90 प्रो पर 8500 रूपये का डिस्काउंट मिल रहा है।वही वीवो v29 e पर आपको 2000 रूपये का डिस्काउंट मिलेगा।
वीवो x90 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स
वीवो x90 सीरीज में दो स्मार्टफोन्स आते है।इसमें वीवो x90 5G और वीवो x90 प्रो 5G शामिल है।इनकी कीमत 59,९९९रूपये और 84,999 रूपये से शुरू है।दोनों ही फोन्स में 6.78 इंच का अमोलेड डिस्प्ले दिया जाता है ,जो 120hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। फ्रंट में 32 mp का सेल्फी कैमरा दिया गया है।ये फोन्स एंड्राइड 13 के साथ आता है।दोनों स्मार्टफोन्स में डीमेंसिटी 9200 प्रोसेसर मिलता है। x90 5G में 50+mp +12 mp का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। दोनों स्मार्टफोन्स 4870 माह की बैटरी के साथ आते है ,जो 120w की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।सिक्योरटी के लिए आपको इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।