लॉन्ग ड्राइव पर जाते समय,कार में साथ रखे ये जरुरी एक्सेसरीज

हर कार में हमेशा एक्सेसरीज लगाते रहते है,पर कभी जरुरी एक्सेसरज के बारे में नहीं सोचते है,जो इमरजेंसी के दौरान हमारे आती है।अगर आप अपनी कार से लॉन्ग ड्राइव पर जा रहे है तो आपके कार में ये एक्सेसरीज होना जरुरी है।जिससे आप अचानक किसी परेशानी से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार रहे। इसके अलावा आप इमरजेंसी के लिए सीट बेल्ट कटर और विंडो कटर भी साथ रख सकते है।क्युकी ये छोटे छोटे परेशानी से आपको बचा सकती है।
स्टेपनी और जेक
जब भी आप बाहर अपनी कार से ट्रेवल कर रहे हो तो इसके दौरान अपने पास स्टेपनी और जेक जरूर रखे।आजकल अधिकार कारो में स्टेपनी आते है।अगर गलती से आप कभी उसे निकाल दे तो याद से ट्रिप के दौरान कार में रखे।इसके अलावा आप टायर को बदलने वाले टूल जैसे जेक और दूसरी किट भी कार में रख ले जिससे जरूरत पड़ने पर आप इसे बदल सके।also read : यह 5 ब्रांडेड वॉच मेंस के हिसाब से है परफेक्ट, जानिए इनके फीचर्स और प्राइस के बारे में
पंचर किट
कई कारो में आज के समय में ट्यूबलेस टायर होते है।अगर पंचर हो भी जाए तो एक साथ हवा नहीं निकलती ,फिर भी अगर लंबे ट्रिप पर जा रहे है तो सेफ्टी के लिए पंचर किट और एयर कंपेसर को लेकर जाए।जिससे पंक्चर की हालत में आप उसे फिक्स कर सके।
जंपर केबल
ये सबका काम का टूल है कई बार ट्रेवलिंग मेम या पार्किंग में कार की बैटरी डाउन हो जाती है। या बंद हो जाती है। उस समय आप जम्पर केबल की मदद से किसी दूसरी कार की बैटरी में बंपर लगाकर बैटरी चार्ज कर सकते है।