कस्टमर और कुरियर सर्विस की मदद से बहाने करते थे अकाउंट खाली,अब गिरोह का पर्दाफाश

 
h

गूगल सर्च के जरिये कस्टमर केयर और कुरियर सर्विस की सेवा लेने का प्लान बना रहे है तो सावधान रहने की जरूरत है।ऐसा करने से आपके साथ फाइबर साइबर ठगी की संभवना बढ़ जाएगी।देवघर के सारठ थाना क्षेत्र में इसी तरह के एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है जिसमे 16 आरोपियों को पकड़ा गया है। also read : WhatsApp में आया नया चैनल फीचर्स इस तरह से करता है वर्क, अब टेलीग्राम जैसे एप की होगी छुट्टी

16 आरोपियों को पकड़ा गया 

आरोपी ग्राहकों को इस तरह की सेवा देने के बदले ठगा करते थे।इस मामले में 16 आरोपियों को पकड़ा गया है।छापेमारी कर आरोपियों को पकड़ा गया है।उनके पास 33 मोबाईल और 50 फर्जी सिम कार्ड बरामद किया गया है। 

जानिए कैसे करे थे ठगी ??

खबरों के अनुसार पीड़ितों को कस्टमर केयर और कुरियर सर्विस के बहाने कॉल किया जाता है और उनके फोन में फर्जी ऐप डाऊनलोड करा के उनके अकाउंट से पैसे निकाल लिए जाते है। इस मामले के आरोपी सज्जद ,पप्पू और साइम के खिलाफ पहले से ही आपराधिक मामला दर्ज है। ऐसे में लोग को बेहद सावधान रहने के लिए जरूरत है।