Xiaomi 12 प्रो हुआ सस्ता,कंपनी ने इतने रूपये घटाई कीमत,कई हजार का डिस्काउंट

 
h

XIAOMI ने अपना फ्लेगशिप फोन पेश करते ही पुराने फ्लेगशिप की कीमत घटा दी है। ब्रांड ने XIAOMI 13 प्रो लॉन्च किया है और XIAOMI 12 प्रो की कीमत कम कर दी है।कंपनी ने इसकी जानकारी XIAOMI 13 प्रो की लॉन्चिंग के दौरान दी है।ब्रांड ने जानकारी दी की XIAOMI 12 प्रो की कीमत 10 हजार रूपये से कम की गयी है।ऐसे में यह स्मार्टफोन आप आकर्षक कीमत पर खरीद सकते है।हेंडसेट अमोलेड डिस्प्ले ,क्वालकॉम स्नैपड्रगन 8 गेन 1 प्रोसेसर और 120w की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आता था। 

XIAOMI 12 प्रो की कीमत कितनी है 

शाओमी ने इस हेंडसेट को 61,999 रूपये की शुरुआती प्राइस पर पेश किया था। ये कीमत फोन के 8gb रेम +256 जब स्टोरेज वेरिएंट की थी।वही इसका 12 जब रेम + 256gb स्टोरेज वेरिएंट 66,999 रूपये में पेश हुआ था।कंपनी ने क्सिओमी 13 प्रो की लॉन्चिंग के साथ इस हेंडसेट की कीमत 10 हजार रूपये घटा दी है।आप हेंडसेट को 52,999 रूपये की शुरूआती कीमत पर कग्रिड सकते है।वही इसका टॉप वेरिएंट 56,999 रूपये में उपलब्ध होगा। इस पर दूसरे डिस्काउंट भी मिल रहे है। also read : Vivo सीरीज के यह स्मार्टफोन्स जबरदस्त फीचर्स के साथ भारत में हुए लॉन्च,जानिए इसके फीचर और प्राइस के बारे में

ये है इसके स्पेसिफिकेशन 

XIAOMI का ये फोन एक साल पुराना है लेकिन अभी भी आपको इसमें फ्लेगशिप फीचर मिलेंगे।हेंडसेट 6.73 इंच के 2k अमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है ,जो 120hz रिफ्रेश रेट स्पोर्ट करता है। इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है ,फ्रंट में कंपनी ने 32 mp का स्लेफ़ी कैमरा दिया है। इस फोन में 4600mah क बैटरी मौजूद है जो 120 w की फ़ास्ट चार्जिंग स्पोर्ट करता है। इसमें 50 w की वायरलेस चार्जिंग और 10 w की रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन मौजूद है।