ज्योतिष के अनुसार जीवन में तरक्की पाने के लिए रविवार के दिन जरूर करे ये सरल उपाय

 
g

हिन्दू धर्म में देवी देवताओ की पूजा और उपासना के लिए अलग अलग दिन समर्पित है धार्मिक ग्रथो के मुताबित हर देवी देवता की पूजा का विधान अलग है सूर्य ग्रह नो ग्रहो से सब ऊपर का ग्रह मानते है सूर्य की पूजा रविवार के दिन की जाती है जातक की कुंडली में सूर्य का प्रभाव होता है जिसे लेकर ज्योतिष शास्त्र में कई उपाय है जिससे आपकी तरक्की में किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं आती है ऐसे में ज्योतिष  के अनुसार कुछ सरल उपाय है तो चलिए जानते है इनके बारे में 
 h

ज्योतिष के अनुसार कुंडली में सूर्य को मजबूत करने के लिए जातक को हर रविवार आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ करना चाहिए इससे सूर्य देव प्रस्सन होते है इसके अलावा रविवार को मछलियों को आटे की गोलिया जरूर खिलाए यह उपाय करने से आपके घर में कभी भी धन धन्य की कमी नहीं होगी।

रविवार के दिन उगते सूरज को अर्द्य देना बेहद शुभ मन जाता है सूरज को अर्ध्य देने के लिए तांबे के कलश में जल,सिंदूर,अक्षत और लाल फूल दाल कर अर्पित करे बिजनेस में लाभ और नौकरी में तररकी के लिए रविवार के दिन बहते जल में गुड़ और थोड़े से चावल प्रवाहित करे।