Dussehra 2022 : दशहरे के दिन जरूर करें ये सरल उपाय,होगी माँ लक्ष्मी की कृपा,मिलेगा मनचाहा फल

 
g

दशहरा या विजय दशमी का त्यौहार हर साल बड़ी धूम से मनाया जाता है .ये दशहरा का त्यौहार श्रीराम द्वारा रावण पर विजय हासिल कर उसके वध के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है .इस बार दशहरा का त्यौहार 5 अक्टूबर को मनाया जाएगा.हिन्दू कलेंडर के मुताबित दशहरा अशिवन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है।वही ज्योतिष के मुताबित दशहरे के दिन कुछ सरल उपाय किए जाए तो इससे मनचाहे फल प्राप्त होता है तो चलिए जानते है दशहरे के दिन करने वाले इन सरल उपाय के बारे में 

g

दशहरे के दिन शमी के पेड़ के निचे दीपक जलाने से हमेशा विजय की प्राप्ति होती है और कभी भी हार का समान नहीं करना पढता है .वही अगर जमीन,जायदाद ,दुकान,नौकरी से जुड़े मुकदमे है तो शमी के पेड़ के निचे दीपक जलाने से जित मिलती है .इस दिन हनुमान जी को गुड़ और चने का भोग लागए .विजय कामना करने के लिए गुड़ और चने का ही भोग लागए .हनुमान जी आपको विजय दिलाएगें। 
 
ज्योतिष के अनुसार दशहरे के दिन छात्र लाल कलर की पताका घर पर बनाए या बाजार से बनी हुई लाये और किसी हनुमान मंदिर में खुद जाकर लगा दे या वहा के पुजारी जी को लगाने के लिए कहे ऐसा करने से छात्र अपने करियर के झंडे गाढ़ देंगे और सभी समस्या दूर होगी .इसके आलावा इस दिन सुबह उठते ही नीलकठ पक्षी और मछली के दर्शन करें। 

g

मन काफी उदास रहता है ,डिप्रेसिव है,किसी भी तरह का डर है तो दशहरा से लेकर शरद पूर्णिमा तक रोज रात में चंद्र दर्शन करें और इसकी ज्योत्स्ना ले .चन्द्रमा की रौशनी में पांच -दस मिनट बैठकर उनसे मन ही मन की बात करें। ऐसा करने से चंद्र देव की कृपा से आपके जीवन की परेशानी दूर होगी।