आपके बाथरूम में तो नहीं है वास्तु दोष ,इन बातों का रखें ध्यान

हमारी लाइफ में वास्तु का विशेष महत्व होता है अगर हमारा घर वास्तु के अनुसार नहीं बनाया गया है तो घर में अशांति रहती है वहीं अगर घर बनवाते समय वास्तु नियमों का ध्यान नहीं रखा जाए तो घर में सुख समृद्धि की कमी रहती है घर के लोगों में बिना कारण क्लेश और लड़ाई झगड़े होते है आज हम आपको बताएंगे की बाथरूम का वास्तु केसा होना चाहिए
वास्तु के अनुसार दक्षिण या ईशान कोण में घर का बाथरूम नहीं होना चाहिए घर के पूर्व दिशा में बाथरूम होना अच्छा माना गया है ऐसा करने से घर में सुख -समृद्धि बनी रहती है साथ ही घर के सदस्यों की उन्नति होती है
घर के बाथरूम में किसी भी प्रकार की फोटो और पौधे नहीं लगाने चाहिए ऐसा करने से वास्तु दोष लग सकता है साथ ही घर में नेगेटिव एनर्जी फैल सकती है साथ ही बाथरूम के अंदर उचित दिशा में एक छोटा सा आइना सही दिशा में लगाना चाहिए
वास्तु के अनुसार अटैच बाथरूम नहीं होना चाहिए क्योकिं बाथरूम चंद्र का और सोचालय राहु का स्थान होता है इसलिए अटैच बाथरूम वास्तु दोष उत्पन्न करता है जिसके कारण परिवार में आपसी मनमुटाव और धन की हानि होती है साथ ही नेगेटिविटी भी फ़ैल जाती है अगर ऐसा है तो टॉयलेट में शीशे की कटोरी में नमक भरकर रखना चाहिए कुछ ही दिनों में बदलाव नजर आएंगेवास्तु के अनुसार दक्षिण कोने में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लगानी चाहिए उत्तर दिशा में नल और शॉवर लगाना चाहिए बाथटब को पूर्व दिशा या उत्तर दिशा में रखना चाहिए वास्तु के अनुसार अपने सोचालय की दक्षिण दीवार पर पिरामिड लगाएं यह वास्तु दोष को दूर करने में बहुत कारगर माना जाता है साथ ही इससे नेगेटिव एनर्जी समाप्त हो जाती है