आपके बाथरूम में तो नहीं है वास्तु दोष ,इन बातों का रखें ध्यान

 
pic

हमारी लाइफ में वास्तु का विशेष महत्व होता है अगर हमारा घर वास्तु के अनुसार नहीं बनाया गया है तो घर में अशांति रहती है वहीं अगर घर बनवाते समय वास्तु नियमों का ध्यान नहीं रखा जाए तो घर में सुख समृद्धि की कमी रहती है घर के लोगों में बिना कारण क्लेश और लड़ाई झगड़े होते है आज हम आपको बताएंगे की बाथरूम का वास्तु केसा होना चाहिए 

pic
वास्तु के अनुसार दक्षिण या ईशान कोण में घर का बाथरूम नहीं होना चाहिए घर के पूर्व दिशा में बाथरूम होना अच्छा माना गया है ऐसा करने से घर में सुख -समृद्धि बनी रहती है साथ ही घर के सदस्यों की उन्नति होती है 
घर के बाथरूम में किसी भी प्रकार की फोटो और पौधे नहीं लगाने चाहिए ऐसा करने से वास्तु दोष लग सकता है साथ ही घर में नेगेटिव एनर्जी फैल सकती है साथ ही बाथरूम के अंदर उचित दिशा में एक छोटा सा आइना सही दिशा में लगाना चाहिए 

pic
वास्तु के अनुसार अटैच बाथरूम नहीं होना चाहिए क्योकिं बाथरूम चंद्र का और सोचालय राहु का स्थान होता है इसलिए अटैच बाथरूम वास्तु दोष उत्पन्न करता है जिसके कारण परिवार में आपसी मनमुटाव और धन की हानि होती है साथ ही नेगेटिविटी भी फ़ैल जाती है अगर ऐसा है तो टॉयलेट में शीशे की कटोरी में नमक भरकर रखना चाहिए कुछ ही दिनों में बदलाव नजर आएंगेवास्तु के अनुसार दक्षिण कोने में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लगानी चाहिए उत्तर दिशा में नल और शॉवर लगाना चाहिए बाथटब को पूर्व दिशा या उत्तर दिशा में रखना चाहिए वास्तु के अनुसार अपने सोचालय की दक्षिण दीवार पर पिरामिड लगाएं यह वास्तु दोष को दूर करने में बहुत कारगर माना जाता है साथ ही इससे नेगेटिव एनर्जी समाप्त हो जाती है