Karwa Chauth 2022: करवा चौथ पर सुहागिने भूलकर भी न करें ये काम वरना व्रत के फल से रह जाएगी वंचित

 
pic

अखंड सौभाग्यवती और खुशहाल दांपत्य जीवन के लिए सुहागिनें हर साल कार्तिक महीने में करवा चौथ का व्रत करती है ये निर्जला व्रत सूर्योदय से चंद्रोदय तक चलता है पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए विवाहित महिलाऐं ये व्रत पुरे विधि विधान के साथ करती है इसलिए इस दिन कुछ ऐसे कार्य जो सुहागिनों को नहीं करना चाहिए वरना यह व्रत व्यर्थ चला जाता है शास्त्रों में करवा चौथ के दिन कुछ कार्य करने की मनाही है इससे व्रत का प्रभाव कम हो जाता है और महिलाओं को पूर्ण फल नहीं मिलता है

pic 
13 अक्टूबर करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा इस साल करवा चौथ की पूजा का समय शाम 6 बजकर 1 मिनट से रात 7 बजकर 15 मिनट तक है वहीं चांद निकलने का समय रात 8 बजकर 19 मिनट पर है करवा चौथ के दिन सुहागिनों को ये काम नहीं करना चाहिए 
देर तक न सोएं 
करवा चौथ व्रत के दिन सूर्योदय से पहले उठकर सरगी खाना चाहिए व्रत करवा चौथ में देर तक न सोएं साथ ही इस दिन दिन के समय सोना नहीं चाहिए व्रत के दिन भजन कीर्तन करने और शंकर पार्वती का स्मरण में बिताना चाहिए 
सुहाग की वस्तु 
करवा चौथ में सुहागिन महिलाऐं 16 शृंगार करती है ध्यान रखें की इस दिन सुहाग की कोई वस्तु टूट जाए तो उसे कचरे में ना फेंके इन्हें बहते पानी में बहा देना छाया साथ ही इस दिन किसी से उधारलेकर मांग में सिंदूर नहीं लगाना चाहिए 

pic
सफेद चीजों का दान वर्जित 
करवा चौथ के व्रत के दिन सुहाग से जुडी चीजों का दान करना छाया ऐसे में इस दिन सफेद रंग की चीजों  का दान नहीं देना चाहिए 
वाद -विवाद 
करवा चौथ व्रत का फल तभी मिलता है जब  व्रत का पूरा ध्यान ईश्वर की भक्ति में हो इस दिन किसी को अपशब्द नहीं कहने चाहिए विवाद से दुरी बनाएं खासकर पति से वाद -विवाद न करें