जानिए कब से प्रारंभ हो रही है गुप्त नवरात्रि कब का है घटस्थापना मुहूर्त

आषाढ़ माह का प्रारंभ आज 15 जून से हुआ है इस महीने में गुप्त नवरात्रि आने वाली है जिसमें नो महाविधाओं और तंत्र शक्ति की पूजा करते है पुरे साल में 4 नवरात्रि आती है इसमें चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि प्रमुख है इनके अलावा 2 गुप्त नवरात्रि भी होती है गुप्त नवरात्रि को तंत्र साधन के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है
पंचांग के अनुसार आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से आषाढ़ गुप्त नवरात्रि का प्रारंभ होता है प्रतिपदा तिथि का प्रारंभ 29 जून बुधवार को सुबह 8 बजकर 21 मिनट से हो रहा है जो अगले दिन 30 जून को सुबह 10 बजकर 49 मिनट तक रहेगा उदयातिथि के आधार पर आषाढ़ गुप्त नवरात्रि का प्रारंभ 30 जून दिन गुरूवार से होगा
आषाढ़ गुप्त नवरात्रि 2022 कैलेंडर
घटस्थापना ,शैलपुत्री पूजा -30 जून गुरूवार
मां ब्रह्मचारिणी पूजा -1 जुलाई शुक्रवार
मां चन्द्रघटा पूजा 2 जुलाई शनिवार
मां कुष्मांडा पूजा -3 जुलाई रविवार
स्कंदमाता की पूजा 4 जुलाई सोमवार
मां कात्यायनी पूजा 5 जुलाई मंगलवार
मां कालरात्रि पूजा 6 जुलाई बुधवार
दुर्गा अष्टमी पूजा 7 जुलाई गुरूवार
मां सिद्धिदात्री पूजा 8 जुलाई दिन शुक्रवार
आषाढ़ गुप्त नवरात्रि का कलश स्थापना 30 जून को होगा इस दिन सर्वार्थ सीधी योग पुरे दिन है अभिजीत मुहूर्त दिन में 11 बजकर 57 मिनट से दोपहर 12 बजकर 53 मिनट तक है
कलश स्थापना के दिन राहुकाल दोपहर 2 बजकर 9 मिनट से दोपहर 3 बजकर 54 मिनट तक हे राहुकाल में शुभ और मांगलिक कार्य निषेध होते हे