बच्चों का मन पढ़ाई में लगा रहे इसके लिए स्टडी रूम में करें खास बदलाव ,जानिए

बच्चों का मन बहुत चंचल होता है कभी इधर तो कभी उधर बच्चों का मन या ध्यान एक तरफ लगाने के लिए उस चीज को मजेदार बनाना पड़ता है ताकि वो सभी चीजें उनका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर सकें आज हम आपको बताएंगे की वास्तु के अनुसार स्टडी रूम में कौनसी चीज कहां और किस दिशा में रखें ताकि बच्चों का मन पढ़ाई में लग सके
बच्चों को अपने नए -नए खिलोने या फिर अपने नए कपड़े बहुत पसंद आते है लेकिन उनकी यह पसंद महज कुछ दिनों की होती है जैसे ही नई चीज घर में आती है उनकी पसंद बदल जाती है इसलिए जरुरी है की बच्चों को हल्के -फुल्के बदलाव मिलते रहने चाहिए ऐसे ही अगर आप अपने बच्चों का पढ़ाई में मन लगवाना चाहते है तो उनकी स्टडी रूम में थोड़े बदलाव करने की जरूरत है
स्टडी रूम में रखी जाने वाली टेबल के लिए ईशान कोने का चुनाव करना चाहिए इस जगह को साफ़ सुथरा रखना चाहिए साथ ही स्टडी टेबल पर एक क्रिस्टल का ग्लोब भी रखना चाहिए इससे बच्चे नयी चीजों को जानने के लिए अधिक उत्साहित होंगे साथ ही स्टडी टेबल पर ज्यादा सामान नहीं रखना चाहिए उस पर जरूरत की किताबें और कुछ एक दो जरुरी सामान ही रखना चाहिए
कई लोग स्टडी टेबल के ऊपर ही किताबों का शेल्फ भी बनवा लेते है लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए इससे बच्चे पर पढ़ाई का भार बना रहता है जिससे वो अच्छे से ध्यान नहीं लगा पाते है इसकी स्टडी टेबल से हटकर थोड़ा दूर बुक शेल्फ यानि किताबों की अलमारी बनवाएं