Pitru paksha: श्राद्ध पक्ष में पितरो को प्रस्सन करने के लिए जरुरु करे ये सरल उपाय

पितृ पक्ष चल रहे है ये 11 सितंबर से शुरू हो चुके है और 25 सितंबर तक चलेंगे .श्राद्ध पक्ष हर साल आषिवन मास में कृष्ण पक्ष में प्रतिपदा से शुरू होकर अमावस्या के दिन खत्म होते है। ऐसे में अगर अपने पितृ पक्ष में कुछ भी नहीं किया है तो उन उपायों को जरूर करे .पितृ दोष का निवारण करते हुए पितरो को खुश करने का यह आखिरी मौका है .अब अगले साल ही तह अवतर मिल सकता है .
अगर पितृ पक्ष में जल दान या पीड़दान नहीं भी करते है तो अपने पितरो की पुण्यतिथि का स्मरण कर उस दिन उनका श्राद करे.उनके चित्र को अच्छी तरह से साफ करे,उनके माथे पर चंदन का टिका,माल्यापर्ण और पुष्पांजलि अर्पित करे धुप ,दीपक जलाए .इस दिन भोग लगाकर उनकी प्रसन्नता के साथ ही परिवार के सही लोग सुख समृद्धि की कामना करे.किसी ब्राह्मण को घर पर भोजन कराये और वस्त्र व दक्षिणा देकर विदा करे .
.पितृ दोष को दूर करने से गाय का दान करे।ऐसा माना जाता है की गाय की पूछ पकड़ कर व्यक्ति भव्यसागर पार कर जाता है .यानि गाय की सेवा करने से व्यक्ति उन्नति करता है .अमावस्य के दिन पितरो के लिए निमित पवित्रता पूर्वक बनाया गया भोजन गाय को खिलने से पितृ दोष दूर होते है। अमावस्या के दिन गे को पांच तरह के फल खिलाना चाहिए .अपने भोजन की थाली में से नित्य प्रति एक रोटी निकालक रसफेद गाय को खिलने से पितृ खुश होते है।