बैडरूम में यह फोटो लगाने से बढ़ता है कपल में प्यार ,खुलते है उन्नति के राश्ते ,जानिए वास्तु के नियम

कोई इंसान कितना भी पैसा कमा ले कितनी भी उन्नति कर ले लेकिन अपने लाइफ पार्टनर से टकरार रहे तो तो वह लाइफ में सुखी नहीं रह सकता इसलिए वास्तु शास्त्र में बताया गया है की घर में कैसे एक फोटो लगाकर हम अपने पार्टनर के साथ रिश्तों को संवार सकते है यह फोटो तोते के जोड़े की है जो किसी कपल में प्रेम बढ़ाने का काम करती है
वास्तु में तोते को प्रेम वफादारी लंबी उम्र और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है चीनी सभ्यता में भी तोते को शुभ संदेश और दिव्यता का प्रतीक माना जाता है इसलिए जब रिश्तों को संवारने और मजबूत बनाने की बात आती है तो तोते के जोड़े की फोटो और मूर्ति का महत्व सामने आता है
अगर आपके मन में अपने लाइफपार्टनर के प्रति अविश्वास की भावना है या आपके बीच किसी भी तरह का मन मुटाव चल रहा है रिश्ते में प्यार की कमी है तो अपने बैडरूम में तोते के जोड़े की फोटो या मूर्ति लगानी चाहिए इससे आपके रिश्ते में खुशहाली आएगी और वह पहले से अधिक मजबूत बन जायेगा
इसके आलावा व्यापारियों या बिजनेसमैन के लिए भी तोता शुभ होता है अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान में उत्तर दिशा को दोष मुक्त रखने के लिए इस दिशा में हरे रंग के तोते की फोटो लगानी चाहिए इससे आप अपनी बुद्धि और क्षमताओं का व्यापर में पूरा इस्तेमाल कर पाएंगे जो आपके व्यापार के लिए तेजी से उन्नति कराने वाला होगा