घर में भगवान की मूर्ति को गलत तरिके से रखना पड़ सकता है भारी ,बंद हो सकते है किस्मत के रास्ते

 
pic

वास्तु शास्त्र में कई तरह के नियम बताए गए है हर नियम के पीछे एक खास वजह होती है अगर चीजें इन नियमों के तरह न हो तो घर में आए दिन तरह -तरह की परेशानियां आनी शुरू हो जाती है इसलि घर में कुछ भी नया खरीदने से पहले या कुछ भी शुभ काम करने से पहले वास्तु शास्त्र के नियम का जरूर ध्यान रखना चाहिए ऐसे में आज हम आपको बताएंगे की घर में भगवान की मूर्ति को किस तरह रखा जाए ताकि आपकी किस्मत के रास्ते खुल जाएं 

pic
मंदिर में या घर की किसी और जगह पर भी भगवान की मूर्ति कभी भी इस तरह नहीं रखनी चाहिए की उसके पीछे का भाग यानि पीठ दिखाई दें मूर्ति बिलकुल सामने से दिखनी चाहिए भगवान की पीठ का दिखना शुभ नहीं आना जाता है 
पूजा घर में कभी भी गणेश जी की दो से अधिक मूर्तियां या फोटप नहीं रखनी चाहिए अन्यथा यह शुभ फलदायी नहीं होता घर की दो अलग -अलग जगहों पर एक भगवान की 2 फोटो हो सकती 

pic
इसके आलावा भगवान की ऐसी मूर्ति या फोटो भी मंदिर में नहीं रखनी चाहिए जो युद्ध की मुद्रा में हो जिसमें भगवान का रौद्र रूप हो हमेशा सौम्य सुंदर और आशीर्वाद की मुद्रा वाली भगवान की मूर्तियां ही घर में लानी चाहिए इससे पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है खंडित मूर्तियों का तुरंत विसर्जन कर देना चाहिए