आज शनि देव की पूजा के लिए बन रहा है विशेष संयोग ,शनि दोष दूर करने के लिए करें ये काम

 
pic

वास्तु शास्त्र में शनि ग्रह का विशेष महत्व बताया गया है शनि देव इंसान को कर्मों के अनुसार फल देते हे साथ ही उनको न्याय प्रिय देवता कहा जाता है वहीं शनि को आयु दुःख रोग पीड़ा तकनीकी लोहा कर्मचारी सेवक जेल आदि का कारक माना गया है यह मकर और कूंच राशि के स्वामी हे साथ ही तुला राशि शनि की उच्च राशि हे जबकि मेष इसकी नीच राशि मानी जाती है शनि का गोचर 1 राशि में ढाई वर्ष तक रहता है 

pic
जन्मकुंडली में शनि ग्रह पीड़ित होने से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है साथ ही अगर शनि मंगल ग्रह से पीड़ित हो तो यह जातकों के लिए दुर्घटना और कारावास जैसी परिस्थियों का योग बनता है वहीं शनि ग्रह जमकुन्डली में अशुभ होने पर कैंसर ,लकवा ,जुकाम अस्थमा आदि रोग हो सकते है 
आज 21 सितंबर को शनि ग्रह की पूजा उपाय के लिए विशेष दिन है इस दिन पुष्य नक्षत्र पड़ रहा है ये नक्षत्र शनि देव की पूजा के लिए खास माना जाता है ये दिन उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण है जिसको शनि के कारण भविष्य में परेशानी किसी भी काम में सफलता नहीं मिलना घर नहीं बन पाना तो इस दिन आप ये उपाय कर सकते है 

pic
इस दिन मार्केट से चांदी या सोना खरीदकर लाना है वो किसी भी शेप में आप ला सकते है इसके बाद इस वस्तु को आपको अपने धन स्थान पर रख देना है इस वास्तु को आप पिले कपड़े में बांधकर रख सकते है ऐसा करने से आपको शनि देव की पीड़ा से मुक्ति मिल सकती है साथ ही आपने काम सही होना शुरू हो जाएंगे आय में वृद्धि होगी यह उपाय आप शाम को भी कर सकते है