आज शनि देव की पूजा के लिए बन रहा है विशेष संयोग ,शनि दोष दूर करने के लिए करें ये काम

वास्तु शास्त्र में शनि ग्रह का विशेष महत्व बताया गया है शनि देव इंसान को कर्मों के अनुसार फल देते हे साथ ही उनको न्याय प्रिय देवता कहा जाता है वहीं शनि को आयु दुःख रोग पीड़ा तकनीकी लोहा कर्मचारी सेवक जेल आदि का कारक माना गया है यह मकर और कूंच राशि के स्वामी हे साथ ही तुला राशि शनि की उच्च राशि हे जबकि मेष इसकी नीच राशि मानी जाती है शनि का गोचर 1 राशि में ढाई वर्ष तक रहता है
जन्मकुंडली में शनि ग्रह पीड़ित होने से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है साथ ही अगर शनि मंगल ग्रह से पीड़ित हो तो यह जातकों के लिए दुर्घटना और कारावास जैसी परिस्थियों का योग बनता है वहीं शनि ग्रह जमकुन्डली में अशुभ होने पर कैंसर ,लकवा ,जुकाम अस्थमा आदि रोग हो सकते है
आज 21 सितंबर को शनि ग्रह की पूजा उपाय के लिए विशेष दिन है इस दिन पुष्य नक्षत्र पड़ रहा है ये नक्षत्र शनि देव की पूजा के लिए खास माना जाता है ये दिन उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण है जिसको शनि के कारण भविष्य में परेशानी किसी भी काम में सफलता नहीं मिलना घर नहीं बन पाना तो इस दिन आप ये उपाय कर सकते है
इस दिन मार्केट से चांदी या सोना खरीदकर लाना है वो किसी भी शेप में आप ला सकते है इसके बाद इस वस्तु को आपको अपने धन स्थान पर रख देना है इस वास्तु को आप पिले कपड़े में बांधकर रख सकते है ऐसा करने से आपको शनि देव की पीड़ा से मुक्ति मिल सकती है साथ ही आपने काम सही होना शुरू हो जाएंगे आय में वृद्धि होगी यह उपाय आप शाम को भी कर सकते है