घर के कोनसे स्थान पर शिवलिंग रख के पूजा करनी चाहिए ?

 
.

शिव पुराण के अनुसार ,शिवलिंग को कभी भी किसी भी ऐसे स्थान पर नहीं रखना चाहिए जहां इसकी पूजा ना की जा सके। 

शिवलिंग को कहाँ करे स्थापित 

गमले में शिवलिंग को रखने से पूजा बाधित होती है। इसलिय शिवलिंग को मंदिर में स्थापित करने का विधान है। शिवलिंग को मिट्टी या जमीं पर रखना वर्जित मन गया है। शिवलिंग को हमेशा धारक वस्तु अथार्त अरघा में स्थापित करना चाहिए। गमले में शिवलिंग रखने से घर में दुस्प्रभाव पड़ता है और वयक्ति के जीवन में मंगल भारी होने से संकेत आने लगते है। शुद्धता नस्ट होती है जिसके कारन घर में नकरात्मक शक्तियाो का संचार होता है। शिवलिंग हमले में रखने से वस्तु दोष और गृह दोष का भी सूचक बनता है। सर्वाधिक दोष चन्द्रमा का लगता है जिससे मन प्रेसन रहता है। जिस घर में शिवलिंग को गमले में रखा जाता है वहां श्री गणेश का वास कभी नहीं होता क्योकि  श्री गणेश मंदिर में और ईटा महादेव मिट्टी में रहे ये संभव नहीं।