ज्येष्ठ महीने के इस मंगलवार को बन रहा है बुढ़वा मंगल कब योग, जानिए इसे क्या नहीं करना चाहिए

 
ssd

ज्येष्ठ का महीना हिन्दू धर्म में बेहद पवित्र माना जाता है। इस महीने में पड़ने वाले वाला हर एक मंगलवार बेहद खास माना जाता है। ऐसे में आज इस महीने के तीसरा मंगलवार है। इसे बुढ़वा मंगल भी कहते हैं। इस दिन बजरंगबली की विधि पूर्वक पूजा पाठ करने से मंगल दोष से मुक्ति मिलती है। अगर कुंडली में आपके मनगल दोष है तो फिर आप इनकी पूजा अर्चना अवश्य करे। अगर आपके करियर में उन्नति चाहिए तो इस मंगलवार का व्रत करना काफी अच्छी होता है। लेकिन कुछ बातो का खास तौर  से ख्याल रखा जाना चाहिए। हनुमान जी की पूजा करते समय, जो लेख में बताने जा रहे हैं। 

इस मंगलवार गलती से भी न करे ये काम 
इस दिन आप किसी को पैसे उधार देने से बचें. कहा जाता है कि इस दिन उधार में दिया गया धन जल्दी वापस नहीं मिलता है। आपको पैसे की तंगी उठानी पड़ती है। 

इस दिन उत्तर दिशा में जाना अच्छा नहीं माना जाता है. साथ ही पश्चिम दिशा में भी यात्रा करने से बचना चाहिए। इसके अलावा इस दिन बाहर जाने से पहले कुछ मीठा जरूर खाएं। 

इस दिन किसी पर क्रोध करने से बचना चाहिए. किसी को अपशब्द ना कहें। इस दिन मांस मदिरा के सेवन से बचना चाहिए। मंगलवार को आप लाल चंदन की माला से 108 बार ऊं क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः का जप करें। 

हनुमान जी की पूजा में लाल वस्त्र, लाल फूल और सिंदूर जरूर लगाएं। आप इस दिन सुंदरकांड का पाठ जरूर करें, साथ ही गुड़ और चना का भोग लगाएं। 

बड़े मंगल पूजा शुभ मुहूर्त
सबसे पहले बता दें कि इस मंगलवार पूजा का शुभ मुहूर्त आज आद्र नक्षत्र में 12 बजकर  58 मिनट तक है। वहीं, राहुकाल दोपहर के बाद 03 बजकर 43 मिनट से शाम 5 बजकर 26 मिनट तक होगा। also read : 
घर में सुख-समृद्धि की कामना के लिए किया जाता अंगारक चतुर्थी व्रत, इस दिन इन 12 मंत्रो का जाप करने से दूर होंगे दुःख दर्द