रूप चौदस के दिन कर लीजिए ये 5 उपाय, माँ लक्ष्मी की बरसाएगी अपार कृपा
छोटी दिवाली के दिन आपको कुछ ऐसे उपाय करने चाहिए जिससे आपको भरपूर लाभ मिलाना है इस दिन छोटी दिवाली की पर सुबह के समय तेल मालिश करने के बाद स्नान कर लेना चाहिए
Nov 11, 2023, 11:18 IST

दिवाली के एक दिन पहले यानि की आज के दिन छोटी दिवाली मनाई जाती है इसे नरक चतुर्दशी 2023 भी कहते हैं। त्यौहार दिवाली की शुरुआत धनतेरस से ही हो जाती है नरक चतुर्दशी को रूप चौदस, काली चौदस आदि नामों से जाना जाता है यह त्यौहार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को सेलिब्रेट किया जाता है। इसमें दीपदान का खास महत्व है इस दिन रात के समय घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाए जाते है इसके साथ ही कृष्णजी और काली जी की पूजा करने का विधान भी है। हिंदू धर्म में नरक चतुर्दशी का महत्व है। ऐसे में आइए जान लेते है इस दिन क्या करे और क्या नहीं करे ?
नरक चतुर्दशी के दिन करे ये उपाय
- छोटी दिवाली के दिन आपको कुछ ऐसे उपाय करने चाहिए जिससे आपको भरपूर लाभ मिलाना है इस दिन छोटी दिवाली की पर सुबह के समय तेल मालिश करने के बाद स्नान कर लेना चाहिए। इस तेल में मां लक्ष्मी निवास करती हैं। ऐसे में आप भी तेल मालिश करके स्नान अवश्य करें। इससे देवी मां का आशिर्वाद मिलेगा। सुख-समृद्दि आएगी।
- छोटी दिवाली की रात को दीपक जलना शुभ होता है इस दिन दक्षिण दिशा में यम का दीपक जलाया जाता है इससे अकाल मौत का खतरा नहीं रहता है दीपक जलाने के बाद ध्यान रखे कहीं यह बुझ नहीं जाए।
- इसे काली चौदस भी कहते हैं, इसलिए इस विशेष दिन मां कालिका की पूजा भी करनी चाहिए। इससे सभी कष्ट, परेशानियां दूर होती हैं। सभी इच्छाओं की पूर्ति माता कालिका करेंगी।
- नरक चतुर्दशी पर रोली, गुलाब के फूल, लाल चंदन की पूजा करके एक लाल रंग के वस्त्र में बांध दें। इसे घर की तिजोरी में रखने से धन की प्राप्ति होती है। अनावश्यक धन खर्च नहीं होता है, धन घर में रुकने लगता है।
- यदि आपने अभी तक साफ सफाई नहीं की है तो इस दिन से पहले पुरानी चीजों, फटे कपड़ों, फटे बेकार जूते, फर्नीचर आदि को ना निकाला हो तो छोटी दिवाली पर जरूर इन्हें घर से निकाल देना चाहिए। जिस स्थान पर अंधेरा हो, वहां पर रोशनी जलाकर रखें। इससे माँ लक्ष्मी भरूर खुशियां देती है। also read : Diwali पर फटाखों से अपनी गाड़ी को सेफ रखने के लिए फॉलो करे इन सरल टिप्स को