Dussehra 2023 : इस दिन मनाया जाएगा दशहरा,जानिए शुभ योग और रावण दहन का शुभ मुहर्त

 
h

बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तोर पर हार साल दशहरा का त्यौहार पुरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है।इस साल विजयादशमी का त्यौहार 24 अक्टूबर,मंगलवार को मनाया जाएगा।पंचाग के मुताबित हर साल विजयदशमी का त्यौहार अशिवन मॉस के शुक्ल पक्ष की दशमी को मनाया जाता है।इस दशहरा पर दो बेहद शुभ योग बन रहे है।दशहरा के दिन नीलकंठ पक्षी को देखना बेहद शुभ माना जाता है। अगर पुरे दिन नीलकंठ पक्षी दिख जाए घर में सुख,संपत्ति आती है और बिगड़े काम बन जाते है।इस दिन सोना,आभूषण और नए कपड़े खरीदना भी शुभ होता है। इस दिन शमी के पेड़ की पूजा की जाती है।शारदीय नवरात्री की दशमी तिथि को यह त्यौहार मनाया जाता है। दशहरा के दिन भगवान राम ने रावण का वध कर युद्ध में जीत हासिल की थी और अधर्म पर धर्म की जीत के रूप में भी इस त्यौहार को मनाया जाता है। also read : महाअष्टमी के दिन कर लेवे जौ का यह टोटका, देवी लक्ष्मी होगी प्रसन्न, नहीं होगी भी धन की कमी

तिथि 
ज्योतिष के अनुसार दशमी तिथि की शुरुआत 23 अक्टूबर,सोमवार को शाम 5 बजकर 44 मिनट पर होगी और 23 अक्टूबर,मंगलवार को दोपहर 3 बजकर 14 मिनट पर इसका समापन होगा और उदया तिथि के मुताबित 24 अक्टूबर मंगलवार को दशहरा का त्योहार मनाया जाएगा। 

h

बन रहे है ये शुभ योग 
24 अक्टूबर मंगलवार यानि दशहरे के दिन रवि योग बन रहा है।रवि योग सुबह 6 बजकर 27 मिनट से शुरू होकर दोपहर 3 बजकर 30 मिनट तक रहेगा।उसी दिन 24 अक्टूबर को भी शाम 6 बजकर 38 मिनट से फिर से शुरू होकर 25 अक्टूबर बुधवार को सुबह 6 बजकर 28 मिनट तक रहेगा। 

मंगल कामो के लिए ये दिन शुभ 
ज्योतिष के अनुसार इस दन मांगलिक कामो को करना शुभ माना जाता है।ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बच्चो का अक्षर लेखन,घर या दुकान का निर्माण,विवाह संस्कार को वजयदश्मी के दिन निषेध माना गया है।वही रावण दहन का शुभ मुहर्त 24 अक्टूबर कको शाम 5 बजकर 43 मिनट से लेकर ढाई घंटे तक रहेगा।