Ganesh Utsav 2023 : जानिए, गणेश जी से जुडी खास बाते और उनके अवतार के बारे में

अभी गणेश उत्सव चल रहा है और ये 28 सितंबर तक चलेगा।विष्णु जी और शिव जी तरह ही भगवान गणेश ने भी अलग अलग असुरो को खत्म करने के लिए अवतार लिए थे।ज्योतिष के अनुसार गणेश जी से जुडी कई कथाए बताई है ,तो आइए जानते है गणेश जी के अवतार और उनसे जुडी बातो के बारे में बताई गई है।इन कथाओ में गणेश जी के अवतार और राक्षसों के बारे में जानकारी दी है। also read: भगवान गणेश के शरीर से मिलती है लाइफ मैनेजमेंट की सीख, जरूर करे फॉलो, हर क्षेत्र में होंगे सफल
महोदर अवतार
पुराने समय में मोहासुर नाम का एक राक्षस था,उसने देवताओ को हरा दिया और स्वर्ग को अपने अधिकार में ले लिया था।सभी देवता गणेश जी के पास पहुंचे।तब गणेश जी ने महोदर रूप धरण किया।महोदर अवतार यानि बड़े पेट वके गणेश जी।महोदर भगवान ने मोहासुर को खत्म कर दिया था।
गजाजन अवतार
इस अवतार में गणेश जी ने लोभासुर नाम के राक्षस को मारा था।लोभासुर यानि लालच।इस बुराई की कारण से मनुष्य सही गलत का फर्क नहीं समझता है,बस धन कामना चाहता है।इस बुराई से किसी का भी जीवन बर्बाद हो सकता है।
लंबोदर अवतार
क्रोधासुर नाम के राक्षस का वध करने के लिए गणेश जी ने लंबोदर रूप में अवतार लिया था।क्रोधासुर यानि गुस्सा।गणेश जी के भक्ति करने वाले भक्त इस बुराई को जल्दी नियंत्रित्र कर पाते है।क्रोध नियंत्रित्र रहेगा तो कई परेशनियो से बच सकते है।