हरतालिका तीज : इस दिन शिव -पार्वती के साथ में भगवान गणेश की पूजा के दौरान करे इन मंत्र का जाप

आज यानि की सोमवार, 18 सितम्बर को हरतालिका तीज है। इस दिन महिलाऐं अपने पति की लम्बी उम्र, सौभाग्य और अच्छी सेहत के लिए कामना करती है। इस दिन अविवाहित कन्याएं भी अपने लिए अच्छे वर की कामना करती है ये व्रत निर्जल किया जाता है इस दिन अन्न, जल का ग्रहण नहीं किया जाता है कुछ महिलाएँ सिर्फ अन्न का त्याग करके इस व्रत को करती है वहीं इस दिन फलहार के तौर पर दूध और सब्जी का सेवन करके व्रत करती है।
आपको बता दे, इस दिन देवी पार्वती की पूजा की जाती है। देवी पार्वती की पूजा में लाल चूड़ियां, लाल चुनरी, कुमकुम, लाल फूल, इत्र, सिंदूर, हल्दी जरूर चढ़ाएं। पूजा के बाद ये चीजें दक्षिणा के साथ किसी जरूरतमंद सुहागिन महिला को दान करें।
हरतालिका तीज के दिन इन बातों का रखे खास तौर से ख्याल
इस दिन देवी पार्वती की पूजा से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है गणेश जी प्रथम पूज्य देव है और इनके पूजा के साथ ही हर शुभ कम शुरू किया जाता है गणेश पूजा के बाद में शिव जी के साथ माँ पार्वती की पूजा करने का विधान है। देवी पूजा में मंत्र जप और ध्यान भी करें। तीज पर व्रत करने के बाद अगले दिन यानी चतुर्थी तिथि पर फिर से गणेश जी, शिव जी और पार्वती जी की पूजा करनी चाहिए। पूजा के बाद दान-पुण्य करें। इसके बाद ये व्रत पूरा होता है और महिलाएं अन्न-जल ग्रहण करती हैं। शिव-पार्वती की पूजा में मंत्र ऊँ नम: शिवाय मंत्र का जप किया जाना शुभ होता है।
इसके साथ ही इस मंत्र का भी जाप करे
देवी मंत्र - गौरी मे प्रीयतां नित्यं अघनाशाय मंगला। सौभाग्यायास्तु ललिता भवानी सर्वसिद्धये।।
पूजा में नहीं करे इन चीजों का इस्तेमाल
पूजा में मौसमी फल, दूध से मिठाई, पंचामृत, बिल्व पत्र, धतुरा, हार-फूल भी रखें। इस दिन शिव परिवार की पूजा में तुलसी नहीं रखनी चाहिए। also read : Vishwakarma Puja 2023 : आज विश्वकर्मा जयंती के अवसर, जान लीजिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि