Janmashtami 2023 Bhog : भगवान श्रीकृष्ण को अत्यधिक प्रिय है ये रेसिपी, इस जन्माष्टमी भोग में जरूर करे ट्राई

श्रीकृष्ण भगवान के जन्मदिन का पर्व जन्माष्टमी आने में महज कुछ ही समय बाकि रह गया है इसे लेकर के पूरे देशभर में अभी से तैयारियां होने लगी है। इस साल यह पर्व 6 सितम्बर को मनाया जाना है। हिन्दू धर्म में इस पर्व को बड़े धूम धाम से मनाया जाता है। इस दिन घरों में कई तरह के पकवान और मिठाइयां बनाई जाती है। जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण को छप्पन भोग चढ़ाने की भी परंपरा है ऐसे में आज हम आपको एक रेसिपी के बारे में बता रहे है जो भगवान श्रीकृष्ण को अति प्रिय है और इसे आप भोग में भी चढ़ा सकते है।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी में प्रसाद में बनाएं ये रेसिपीज
पंजीरी
भगवान श्रीकृष्ण को पंजीरी अत्यधिक प्रिय है। ऐसे में आप पंजीरी एक पारंपरिक रेसिपी है जो भारत में खासतौर पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दौरान बनाई जाती है। पंजीरी हल्की मीठी होती है जो आटे, ड्राई फ्रूट्स, मखाने और गोंद डालकर बनाया जाता है।
माखन-मिश्री भोग
जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण को माखन-मिश्री का भोग अवश्य लगाया जाना चाहिए। इसे बनाने के लिए आपको केवल सफेद मक्खन और मिश्री चाहिए। दोनों को एक साथ मिला लें और इसमें तुलसी पत्ता डालें, इससे भगवान का प्रसाद पूरा होता है। कहा जाता है कि तुलसी के पत्ते के बिना श्रीकृष्ण का भोग अधूरा कहलाता है।
श्रीखंड रेसिपी
जन्माष्टमी के दिन श्रीखंड का भोग लगाया जाना काफी अच्छा होता है श्रीखंड गुजरात और महाराष्ट्र की लोकप्रिय मिठाई है जिसे आप आसानी से बना सकते है इसके लिए आपको दही, चीनी, इलाइची और केसर फ्लेवर को एक साथ में तैयार करने की जरुरत है। also read : 30 को कब बांध सकते है राखी ?? जानिए रक्षाबंधन का शुभ मुहर्त और समय