Janmashtami 2023 : जानिए घर या ऑफिस के लिए कान्हा जी को कौनसी मूर्ति लाए और किस दिशा में करे स्थापित.......?

 
sds

आपको बाजार में कान्हा जी की अलग अलग वैरायटी की मूर्तियां लड्डू गोपाल के स्वरूप में मिल जाती है। इनमें किसी में वह माखन खाते हुए नजर आते है जबकि किसी में वह अपनी छोटी अंगुली को गोर्वधन पर्वत पर उठाए हुए दीखते है लेकिन घर में या ऑफिस में किस तरह की मूर्ति रखी जाए इसे लेकर जे लोगो को काफी कन्फ्यूजन रहता है और इस मूर्ति को किस दिशा में स्थापित करना सही होता है ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे ही वास्तु टिप्स बता रहे है जिससे आप कान्हा जी की मूर्ति को सही दिशा में स्थापित कर सकते है जिससे घर और ऑफिस की सुख समृद्धि बनी रहती है। 

कान्हा जी मूर्ति स्थापित करने की वास्तु टिप्स 
सोशल मीडिया अकाउंट jaimadaanofficial नाम के पेज पर कई तरह की वास्तु से जुडी हुई टिप्स शेयर की जाती है जिसमे बताया जाता है कि आप पांच तरह कि कृष्ण जी कि तस्वीर को घर या ऑफिस में स्थापित करते है जो इससे पॉजिटिविटी और सुख समृद्धि का वास होता है। 

  1. बांसुरी बजाते हुए श्री कृष्ण की तस्वीर अगर घर उत्तर पूर्व दिशा में रखने से नेगेटिविटी दूर होती है। 
  2. श्री कृष्ण की तस्वीर जिसमें वह अपनी छोटी उंगली पर गोवर्धन पर्वत उठाए नजर आ रहे हैं, ऐसी तस्वीर या मूर्ति घर में साउथ में लगाने से घर की सारी तकलीफ दूर होती है। इसको आप अपने ऑफिस में भी दक्षिण दिशा में लगा सकते हैं। 
  3. अगर आप अपने घर, वर्कप्लेस या ऑफिस में किसी के टॉक्सिक बिहेवियर से परेशान है और इस वजह से नेगेटिविटी आ रही है, तो आप अपनी डेस्क या टेबल पर श्री कृष्ण की कालिया नाग पर विराजमान तस्वीर को स्थापित कर सकते हैं। 
  4. माखन खाते हुए कान्हा जी तस्वीर को घर के दक्षिण और पूर्व दिशा में रख सकते है इससे आपको नरिशमेंट मिलता है, यानी कि आप रोगों से दूर रहते हैं और घर में कभी खाने की कमी नहीं होती है। 
  5. श्री कृष्ण की तिरुपति अवतार में तस्वीर जिसमें उनके साथ भूदेवी और महालक्ष्मी एक साथ में नजर आते है। ऐसी तस्वीर को साउथ वेस्ट यानी कि दक्षिण पश्चिम दिशा में लगाने से पति-पत्नी का रिलेशन स्ट्रांग होता है। also read : इस दिन गणेश चतुर्थी,भगवान गणेश की स्थापना का सही मुहर्त जानिए