Karwa Chauth 2023 : इस दिन मनाई जाएगी करवा चौथ,जानिए शुभ मुहर्तऔर पूजा के बारे में

अखंड सुहाग के लिए रखें जाने वाले करवा चौथ व्रत का बेहद ज्यादा महत्व है।करवा चौथ के दिन महिलाए चाँद निकलने तक व्रत रखती है और पति की लम्बी आयु के लिए सोलह क्ष्रगर कर चंद्रदेव और करवे की पूजा करती है।यह व्रत हर साल कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है।तो चलिए जानते है इस साल करवा चौथ के व्रत के दिन,पूजा का मुहर्त,पूजा विधि और भोग के बारे में also read : संडे के लिए ब्रेकफास्ट में बनाना चाहते है कुछ हेल्दी और क्रिस्पी तो ट्राई करे ये 7 बेहतरीन ऑप्शन
इस साल कार्तिक कृष्ण पक्ष की च्युरथी तिथि 31 अक्टूबर मंगलवार को रात नो बजकर तिस मिनट से शुरू होकर 1 नवंबर को रात नो बजकर उन्नीस मिनट तक है।ऐसे में उदय तिथि के मुताबित करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर बुधवार को रखा जाएगा।करवा चौथ की पूजा 1 नंबर को शाम पांच से सात बजे तक की जा सकती है।उस दिन चन्द्रय उदय आठ बजे बड़ा होगा।
ऐसे करे पूजा
करवा चौथ के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नानं के बाद स्वस्छ कपड़े पहने और व्रत का संकल्प ले।पुरे दिन निर्जला व्रत रखे।पूजा की सामंग्री एकत्र कर ले। मिटटी से गोरी गणेश बनाए।माता गोरी को सुहाग की चीजे चूड़ी।बिंदी,आदि अर्पित करे।करवा में गेहू और उसके ढक्क्न में चीनी का बुरा रखे।रोली से करवा स्वास्तिक बनाए।शाम में गोरी और गणेश की पूजा करे और कथा सुने।रात के समय चन्द्रमा को देख आशीर्वाद ले और व्रत का पारण करे।