सूर्यास्त के समय जरूर करे ये शुभ काम,दूर होगी जीवन से जुडी ये समस्या

 
gg

सभी मनुष्य चाहता है की उसके जीवन में सुख समृद्धि बानी रहे।इसके लिए व्यक्ति कई तरिके अपनाते है।जिससे अपने परिवार की खुशिया बनी रहे।लेकिन कई बार जाने अनजाने में कुछ ऐसे काम हो जाते है जो अप्रत्यक्ष रूप से व्यक्ति के जीवन में प्रभावित कर उसे परेशानी में डाल सकते है।इस विषय में हिन्दू में सूर्योदय और सूर्यास्त के समय उपाय बताए गए है जिन्हे करने से व्यक्ति को कई तरह के फायदे होते है।तो आइए जानते है वे कौन से काम है जिन्हे करना चाहिए और से काम है जिन्हे परहेज करना चाहिए। 

घर में रखे उजाला

 धार्मिक मान्यताओं के मुताबित घर के किसी भी कोने में कभी अँधेरे नहीं हो इस बात का ध्यान रखे।दीपक जलाकर हर जगह उजाला रखे। ऐसा करने से घर में धन धन्य और सुख समृद्धि बनी रहती है। 

सूर्य को करे प्रणाम 

वास्तु शास्त्र के मुताबित उगते और डूबते सूरज को प्रणाम करना अत्यंत शुभ माना गया है।इससे घर का माहौल खुशनुमा और श्नातिपूर्ण बना रहता है। 

पूजा घर में दीपक 

वास्तु के अनुसार सूर्यास्त के समय नियमित रूप से पूजा घर में दीपक जरूर जलना चाहिए।ऐसा करने से घर में कभी धन धान्य की कमी नहीं होती है। also read : ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक गाय को इस समय खिलाए रोटी, दूर होगी सभी तरह की परेशानियां

पूर्वजो को करे नमन 

धार्मिक मान्यताओं के मुताबित सुर्यात्स्य के समय हमारे प्यूर्वजो को नमक कर उनके सामने दीपक जलना चाहिए।इससे पितरो का आशीर्वाद मिलता है और हमारे ऊपर आने वाला संकट दूर हो जाता है। 

कभी खाली हाथ घर नहीं आए -

धार्मिक मान्यताओं के मुताबित सूर्यास्त के समय जब भी घर वापस आए अपने साथ में कुछ न कुछ जरूर लेकर आए।ऐसा करने से मात लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। 

बिस्तर पर नहीं लेते 

वास्तु के अनुसार धार्मिक मान्यताओं के मुताबित सूर्यास्त के समय बिस्तर पर नहीं लेटना चाहिए।अगर आप सो रहे है तो जल्दी से उठ जाये।सूर्यास्त के समय सोने या लेटने से घर में दरिद्रता का वास होता है।